BREAKING NEWS

logo


बिहार

Ranchi Express

समाज उत्थान में अंबेडकर के विचार आज भी प्रासंगिक- मिथिलेश कटारिया

भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष अनिल मेहता की अध्यक्षता में डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पखवाड़े के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन आज किया गया,।जिसमें डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर चर्चा करते हुए समाज में उनकी उपादेयता की बात कही गई ।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद मिथिलेश कटारिया समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।

Ranchi Express

कुंडवा चैनपुर में रेलवे ट्रैक से खोले गए पेड्रौल क्लिप के साथ मदरसा के दो छात्र गिरफ्तार

जिला के नेपाल सीमा से सटे कुंडवा चैनपुर रेलवे स्टेशन के समीप एक संदिग्ध मामला सामने आया है।आरपीएफ ने रेलवे ट्रैक से खोले गए कई पेंड्रौल क्लिप के साथ मदरसे के दो छात्रों को हिरासत में लिया है। आशंका जतायी जा रही है,कि ये लोग ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया है। इसको लेकर पुलिस और आरपीएफ पकड़े गये दोनो मदरसा के छात्रो से गहन पूछताछ और जांच शुरू कर दी है।

Ranchi Express

मोतिहारी में किशोर की चाकू गोंद कर हत्या -चार पांच लड़कों ने दिया घटना को अंजामजांच में जुटी पुलिस

जिला मुख्यालय मोतिहारी शहर के अगरवा मोहल्ले में एक 15 साल के किशोर की चाकू गोद कर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे नगर इंस्पेक्टर विजय कुमार व पुलिस बल मामले की जांच में जुटे है।मिली जानकारी के अनुसार मृतक बेलीसराय मुहल्ला निवासी ननकी राम का पुत्र गोलू कुमार है।

Ranchi Express

गायघाट में अनुदानित मूल्य पर किसानों को मिल रहा मूंग व उडद बीज -चयनित किसान डिमांड नंबर दिखा कर शिवशक्ति खाद बीज दूकान से ले सकते है बीज

। दलहन की खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार किसानो को अनुदानित मूल्य पर मूंग व उड़द का बीज उपलब्ध करा रही है। हरसिद्धि मे राष्ट्रीय क़ृषि योजना दलहन क्षेत्र विस्तार के तहत 2.72 क्विंटल मूंग व खाद्य एवं पोषक योजना के तहत अनुदानित दर पर 13.92 क्विंटल उड़द बीज वितरण आवंटित है।

Ranchi Express

बिहार में अगले दो-तीन दिनों तक हीट वेव की चेतावनी,26 अप्रैल से आंधी और बारिश की संभावना

कुछ दिनाें बिहार के विभिन्न जिलाें में हुई बारिश से माैसम में नमी थी लेकिन पिछले चार दिनाें से तापमान में हाे रही वृद्धि और पछुआ हवा के कारण शुष्क और गर्मी तेजी से बढ़ रही है। मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों तक हीट वेव की चेतावनी जारी की है। वहीं 26 अप्रैल से आंधी और बारिश की संभावना है।पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, शिवहर, गोपालगंज जिले में हीट वेव को लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है।