BREAKING NEWS

logo

हरियाणा में 62 मशीन बदली गईं




चंडीगढ़,। हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीटों तथा एक करनाल विधानसभा उपचुनाव को लेकर हो रहे मतदान के दौरान मॉक पोल के समय आई खराबी के चलते 62 मशीनों को बदला गया। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश भर में 45 हजार 576 ईवीएम, 24039 कंट्रोल यूनिट, 26040 वीवीपैट मशीनें लगाई गई है। मतदान शुरू होने से एक घंटा पहले मॉक पोल के दौरान 62 मशीनें खराब पाई गई। जिन्हें निर्वाचन आयोग की तरफ से तुरंत बदलवाया गया।