हरिद्वार। बहादराबाद थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक आरोपित को
शराब के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त कार
को भी सीज कर दिया है।
बहादराबाद पुलिस चेकिंग
अभियान पर थी। इसी दौरान पुलिस को एक सफेद रंग की गाड़ी संख्या नम्बर यूपी
16 बीए 0096 ढडेरा फाटक से नगला बहादराबाद मार्ग को रोका। पुलिस ने रुकने
का इशारा किया तो कार चालक ने वाहन को दौड़ा दिया। पुलिस ने कार का पीछा कर
थोड़ी दूरी पर उसे पकड़ लिया।
कार की तलाशी लेने पर कार की
डिग्गी में 08 पेटी अंग्र्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस ने वाहन चालक को शराब
सहित हिरासत में लेते हुए कार को सीज कर दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ
मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। आरोपित का नाम व पता रामकुमार कश्यप
पुत्र शोभाराम कश्यप निवासी ग्राम नूरखेडी प्राइमरी स्कूल के पास थाना
गंगोह जिला सहारनपुर उ.प्र. हाल निवासी सेल्समैन देशी शराब का ठेका सलेमपुर
तिराहा थाना रानीपुर हरिद्वार बताया।