जयपुर,। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की अलवर-द्वितीय हाल
भिवाड़ी टीम ने रविवार को प्रतापगढ़ जिला अलवर में कार्रवाई करते हुए
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रतापगढ़ जिला अलवर के चिकित्साधिकारी डॉ.
समर्थ लाल मीणा और डॉ. योगेश शर्मा सहित (दलाल) मेडिकल स्टोर संचालक सुनील
गोयल को पच्चीस हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार
निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी
की अलवर-द्वितीय हाल भिवाड़ी टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि थाना प्रतापगढ़
में दर्ज मारपीट के मुकदमें में गंभीर चोटों की एमएलसी रिपोर्ट पक्ष में
बनाने की एवज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रतापगढ़ जिला अलवर के
चिकित्साधिकारी डॉ. समर्थ लाल मीणा और डॉ. योगेश शर्मा की ओर से एक लाख
रूपये की राशि की मांग कर रहे है । इस पर एसीबी अलवर-द्वितीय हाल भिवाड़ी
टीम के पुलिस उप अधीक्षक पुलिस परमेश्वर लाल के नेतृत्व में शिकायत का
सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य के
चिकित्साधिकारी डॉ. समर्थ लाल मीणा और डॉ. योगेश शर्मा और उनके (दलाल)
मेडिकल स्टोर संचालक सुनील गोयल को पच्चीस हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते
गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि चिकित्साधिकारी डॉ. योगेश शर्मा ने
शिकायत के सत्यापन के दौरान भी परिवादी से पन्द्रह हजार रुपये की रिश्वत
राशि के रूप में वसूल चुका है।
दो चिकित्साधिकारी सहित दलाल पच्चीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
