अररिया
जिले
की बसमतिया थाना पुलिस ने बीती देर रात गुप्त सूचना पर भारत नेपाल सीमा से
सटे बेला गांव के वार्ड संख्या 8 में छापेमारी कर 27 लीटर नेपाली शराब
बरामद किया।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रात के अंधेरे
में शराब की नेपाल से तस्करी हो रही है।जिसके आलोक में बसमतिया थानाध्यक्ष
अमर कुमार के नेतृत्व में पुलिस बलों ने छापेमारी कर अलग अलग कंपनी के कुल
27 लीटर नेपाली शराब बरामद किया।हालांकि अंधेरा और मकई के खेत का फायदा
उठाकर तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब रहे।
तस्कर
अंधेरे का फायदा उठाकर नेपाल सीमा में प्रवेश कर गया।इस बात की जानकारी
बसमतिया थानाध्यक्ष अमर कुमार ने जानकारी देते हुए मामले में अग्रिम
कार्रवाई करने की बात कही।