
पाकिस्तान ने भारत से छीना ताज
| | 2017-06-19T14:10:11+05:30
लंदन (वार्ता) : भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला टीम इंडिया के बेहद खराब प्रदर्शन से फुस्स साबित...
लंदन (वार्ता) : भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला टीम इंडिया के बेहद खराब प्रदर्शन से फुस्स साबित हो गया। पाकिस्तान ने ओपनर फख़र जमान (114) के शानदार शतक और तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (16 रन पर तीन विकेट) के तूफानी स्पेल की बदौलत भारत को रविवार को 180 रन से करारी शिकस्त देकर पहली बार आईसीसी चैंपियंस ट्राफी का खिताब जीत लिया।
पाकिस्तानी टीम भारत से पहला लीग मैच हारने के बाद गजब की वापसी करते हुये फाइनल में पहुंची और उसने टीम इंडिया को खेल के सभी विभागों में ध्वस्त कर पहली बार खिताब अपने नाम किया। पाकिस्तान पहली बार चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में खेल रहा था और उसने फख़र के शानदार शतक से 50 ओवर में चार विकेट पर 338 रन का विशाल स्कोर बनाने के बाद टीम इंडिया की मजबूत बल्लेबाजी को 30.3 ओवर में 158 रन पर धराशायी कर दिया।
इससे पूर्व फखर जमान के शतक (114) की मदद से पाकिस्तान ने रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत के खिलाफ विशाल स्कोर खड़ा किया। पाक ने 4 विकेट पर 338 रन बनाये। अजहर अली, मोहम्मद हफीज और बाबर आजम ने भी उपयोगी पारियां खेली।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। फखर जमान जब 3 रनों पर थे तब जसप्रीत बुमराह की गेंद पर उन्होंने विकेटकीपर धोनी को कैच थमा दिया था, लेकिन रिप्ले में देखने पर पता चला कि यह नोबॉल है। इस तरह फखर भाग्यशाली साबित हुए। इसके बाद फखर और अजहर ने जबर्दस्त बल्लेबाजी की।
अजहर ने अश्विन की गेंद को स्क्वायर लेग की तरफ खेला और रन के लिए दौड़े, फखर अपनी जगह से हिले भी नहीं और इस बीच बुमराह ने विकेटकीपर धौनी के पास गेंद दी जिन्होंने अजहर को रन आउट कर दिया। उन्होंने 71 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 59 रन बनाये। उन्होंने फखर के साथ पहले विकेट के लिए 23 ओवरों में 128 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। फखर ने अश्विन की गेंद पर चौका लगाते हुए पहला वनडे शतक पूरा किया। उन्होंने 92 गेंदों में 12 चौके और 2 छक्के लगाये। यह उनका चौथा वन-डे है। वे 114 रन बनाने के बाद पांड्या की गेंद पर आउट हुए। उन्हें जडेजा ने लपका। उन्होंने 106 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्के जड़े। शोएब मलिक ज्यादा नहीं टिक पाए और 12 रन बनाकर भुवी के शिकार बने। बाबर आजम फिफ्टी से चूके और 46 रन बनाकर केदार जाधव की गेंद पर लांग ऑफ पर युवी को कैच दे बैठे।
इसके बाद मोहम्मद हफीज ने 37 गेंदों पर 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 57 रन बनाए और स्कोर को मजबूती प्रदान की। उन्होंने इमद वसीम (25 नाबाद) के साथ पांचवें विकेट के लिए 71 रनों की अविजित भागीदारी की। भारत ने मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। रविचंद्रन अश्विन को शनिवार को चोट लगी थी, लेकिन यह गंभीर नहीं थी और वे इस मैच में खेलेंगे। पाकिस्तान ने मैच में एक बदलाव कर रूम्मान रईस की जगह मोहम्मद आमिर को शामिल किया।