
भारत ने स्कॉटलैंड को 4-1 से पीटा
लंदन (वार्ता): भारत ने पहले हाफ की सुस्ती से उबरते हुए तीसरे क्वार्टर में चार गोल ठोककर स्कॉटलैंड...
लंदन (वार्ता): भारत ने पहले हाफ की सुस्ती से उबरते हुए तीसरे क्वार्टर में चार गोल ठोककर स्कॉटलैंड को यहां एफआईएच वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल में गुरूवार को 4-1 से पीट दिया। भारतीय टीम पहले दो क्वार्टर में एक गोल से पिछड़ी हुई थी लेकिन तीसरे क्वार्टर में उसने 11 मिनट के अंतराल में एक के बाद एक चार गोल ठोक डाले। भारत ने पूल बी के इस मुकाबले में फिर स्कॉटलैंड को कोई मौका नहीं दिया। विश्व रैंकिंग में छठे नंबर की टीम भारत ने धीमी शुरुआत से उबरते हुए 23वीं रैंकिंग के स्कॉटलैंड को आसानी से हरा दिया। स्कॉटलैंड ने पांचवें मिनट में क्रिस ग्रैसिक के गोल से बढ़त बनाई और इस बढ़त को पहले हाफ तक बरकरार रखा। भारत ने तीसरा क्वार्टर शुरु होते ही लगातार हमलों से स्कॉटलैंड का दम निकाल दिया। भारत की जीत में रमनदीप सिंह ने दो शानदार गोल दागे। रमनदीप ने 31वें मिनट में रिवर्स स्टिक से मैदानी गोल कर भारत को बराबरी दिला दी। रमनदीप ने फिर 34वें मिनट में एसवी सुनील के शानदार पास पर एक और मैदानी गोल दागकर भारत को 2-1 की बढ़त दिला दी।