
सबसे महंगे बिके मंजीत छिल्लर, लगी 75.50 लाख की बोली
नयी दिल्ली (वार्ता): प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सत्र के लिये सोमवार को यहां हुयी नीलामी में भारतीय...
नयी दिल्ली (वार्ता): प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सत्र के लिये सोमवार को यहां हुयी नीलामी में भारतीय खिलाड़ियों पर जमकर धन वर्षा हो गयी और मंजीत छिल्लर को 75.50 लाख, राजेश नरवाल को 69 लाख और संदीप नरवाल को 66 लाख रुपये की भारी भरकम कीमत मिली। प्रो कबड्डी लीग के जुलाई से शुरू होने वाले पांचवें संस्करण के लिये खिलाड़ियों की नीलामी में भारतीयों पर फ्रेंचाइजियों ने जमकर पैसा लगाया। पांचवें सत्र के लिये इस बार टीमों को आठ से बढ़ाकर 12 कर दिया गया है और चार नयी टीमों में तमिलनाडु, गुजरात, उत्तर प्रदेश तथा हरियाणा को लीग में शामिल किया गया है। खिलाड़ियोंं की नीलामी में हर टीम के लिये चार करोड़ रुपये का सैलरी पर्स रखा गया था। हर टीम को 18 से 25 खिलाड़ियों को चुनना था जिसमें विदेशी खिलाड़ियों की संख्या दो से चार थी। हर टीम को कम से कम दो विदेशी खिलाड़ी रखने थे। आलराउंडर मंजीत छिल्लर को फिल्म स्टार अभिषेक बच्चन की टीम जयपुर पिंक पैंथर्स ने 75.50 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा। नीलामी में अभिषेक बच्चन खुद भी मौजूद थे। मंजीत की इस कीमत के बाद आलराउंडर राजेश नरवाल को उत्तर प्रदेश टीम ने 69 लाख रुपये की कीमत पर खरीद लिया है। मंजीत और राजेश से पहले संदीप नरवाल पर पुणेरी पल्टन ने 66 लाख रुपये की कीमत लगायी थी। आलराउंडर संदीप पर दिल्ली और हरियाणा के बीच जबरदस्त होड़ चली लेकिन पुणेरी ने उन्हें 66 लाख में खरीद लिया। संदीप को 66 लाख मिलने के बाद ऐसा लग रहा था कि वह पांचवें सत्र के सबसे मंहगे खिलाड़ी बन जायेंगे लेकिन मंजीत और राजेश ने उन्हें पीछे छोड़ दिया। नीलामी से पहले मौजूदा आठ से से सात फ्रेंचाइजियों ने अपनी अपनी टीमों में एक एक खिलाड़ी को बरकरार रखा था। बंगाल वारियर्स ने अपने कोरियाई खिलाड़ी जांग कुन ली, बेंगलुरू बुल्स ने आशीष कुमार, दबंग दिल्ली ने मेराज शेख, पटना पायरेट्स ने प्रदीप नरवाल, पुणेरी पल्टन ने दीपक हुड्डा, तेलुगू टाइटंस ने राहुल चौधरी और यू मुम्बा ने अनूप कुमार को रिटेन किया था। जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपने किसी भी खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया था। संदीप का आधार मूल्य 20 लाख रुपये था और उन्हें अपने आधार मूल्य से लगभग तीन गुना कीमत 66 लाख मिली। आलराउंडर कुलदीप सिंह पर पटना और जयपुर ने होड़ लगायी जिसके चलते वह 50 लाख पार कर गये लेकिन यू मुंबा ने कुलदीप को 51.50 लाख रुपये में खरीद लिया। जयपुर ने मंजीत को 75.50 लाख में खरीदा जबकि उसके पूर्व खिलाड़ी राजेश नरवाल को नयी टीम उत्तर प्रदेश ने 69 लाख में खरीदा। जयपुर के साथ तीन सत्र खेलने वाले रण सिंह को बंगाल वारियर्स ने 47.50 लाख में खरीदा। एशियाई खेलों में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने वाले राकेश कुमार पर दिल्ली और पुणे ने होड़ लगायी लेकिन तेलुगू टाइटंस ने उन्हें 45 लाख में खरीद लिया। नीलामी में विदेशी खिलाड़ियों में ईरान की सबसे ज्यादा धूम रही। विदेशी खिलाड़ियों में 10 पाकिस्तानी खिलाड़ियोंं को भी रखा गया था लेकिन नीलामी के शुरुआती दौर में किसी भी फ्रेंचाइजी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। विदेशी खिलाड़ी नीलामी में सबसे पहले उतरे और नयी टीम गुजरात ने ईरान के डिफेंडर अबुजार मोहाजेरमिगानी को 50 लाख रुपये में खरीदा। ईरान के रेडर अबुलफजल मैगसोदलो को दबंग दिल्ली ने 31.8 लाख रुपये में खरीदा जबकि ईरान के डिफेंडर फरहाद रहीमी को तेेलुगू टाइटंस ने 29 लाख में खरीदा। थाईलैंड के रेडर खोमसान थोंगखाम को नयी टीम हरियाणा ने 20.4 लाख में ,कोरिया के आलराउंडर डोंगजू होंग को यू मुंबा ने 20 लाख में और ईरान के आलराउंडर हादी ओश्तोराक को भी मुंबा ने 18.6 लाख रुपये में खरीद लिया। बंगलादेश के डिफेंडर जियाउर रहमान को पुणेरी पल्टन ने 16.6 लाख रुपये में खरीदा जबकि बंगलादेश के रेडर सुलेमान कबीर 12.6 लाख की कीमत में उत्तर प्रदेश के हिस्से में गये। हरियाणा के डिफेंडर अमित हुड्डा पर भी जमकर होड़ चली और नयी टीम तमिलनाडु ने उन्हें 63 लाख रुपये में खरीद लिया। तमिलनाडु ने इससे पहले अपने पहले खिलाड़ी के रूप में डिफेंडर अनिल कुमार को 25.5 लाख रुपये में खरीदा। सचिन छिंगड़े 42.5 लाख रुपये और डिफेंडर विशाल माने 36.5 लाख में पटना टीम का हिस्सा बन गये।