
प्रतिभागी टीम को एक-एक लाख की प्रोत्साहन राशि : रघुवर दास
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने खेलगांव में उर्जा सीएपीएफ यूथ अंडर-19 फुटबॉल टैलेंट हंट टूर्नामेंट...
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने खेलगांव में उर्जा सीएपीएफ यूथ अंडर-19 फुटबॉल टैलेंट हंट टूर्नामेंट के समापन समारोह में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी टीम को एक-एक लाख रुपये प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। रांची मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में ''ऊर्जा सीएपीएफ यूथ अंडर-19 फुटबॉल टैलेंट हंट प्रतियोगिता -2017'' का समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होनें सभी सफल- असफल टीम को बधाई दी एवं कहा कि असफलता ही सफलता की पहली सीढी है। झारखंड क्षमताओं से भरा प्रदेश है। यहां के अंतरराष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल, हॉकी, तीरंदाजी, क्रिकेट एवं अन्य खिलाड़ियों ने झारखंड का मान बढाया है। कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए इन्होंने सफलता पायी है। खिलाड़ियों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। ग्रामीण स्तर के अन्य प्रतिभावान खिलाड़ी भी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में भाग ले सकें, इसके लिए राज्य के सभी पंचायतों में कमल क्लब गठित की जा रही है। 2000 पंचायतों में कमल क्लब गठित की जा चुकी है। कमल क्लब के माध्यम से खिलाड़ियों को सभी सुविधायें मुहैया करायी जाएगी। प्रखंड एवं जिला स्तर की प्रतियोगिता के पश्चात राज्य स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। मुख्यमंर्ती श्री दास ने कहा कि सुरक्षा और विकास एक दूसरे के पूरक हैं। सरकार सुरक्षित, अपराधमुक्त एवं उग्रवादमुक्त झारखंड बनाने के लिए कृतसंकल्पित है। हमारे ही कुछ भाई-बहन समाज की मुख्यधारा से अलग हो गये हैं। उनके द्वारा मुख्यधारा में शामिल होकर अपनी उर्जा का उपयोग राज्य की गरीबी को मिटाने में की जानी चाहिये। राज्य सरकार ने इसके लिये सरेंडर पॉलिसी भी बनायी है। उन्होंने कहा कि जैसे हम बॉर्डर पर वीरगति को प्राप्त करने वाले सैनिकों को सैल्युट करते हैं उसी प्रकार देश की आंतरिक सुरक्षा में लगे जवानों की शहादत को भी सैैल्युट करते हैं। प्रतियोगिता के समापन समारोह मेें मुख्यमंर्ती द्वारा बालिका वर्ग के विजेता टीम जेएफए झारखंड को पुरस्कार राशि रु. 50,000रुपये , ट्रॉफी तथा स्वर्ण पदक, उपविजेता टीम एसजीएफआ -सी को 30,000रुपये, ट्रॉफी तथा रजत पदक एवं तीसरे स्थान की टीम एसजीएफआ -ए को नगद पुरस्कार 20,000रुपये, ट्रॉफी तथा कांस्य पदक प्रदान की गई । साथ ही बालक वर्ग के विजेता टीम सेल बोकारो को पुरस्कार राशि 50,000रुपये, ट्रॉफी तथा स्वर्ण पदक, उपविजेता टीम एसजीएफआ -ए को 30,000रुपये, ट्रॉफी तथा रजत पदक एवं तीसरे स्थान की टीम साईं रांची को नगद पुरस्कार 20,000रुपये, ट्रॉफी तथा कांस्य पदक प्रदान किया गया । इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी जेएफए झारखंड की शारदा कुमारी तथा बालक वर्ग में एसजीएफआ -ए के पास्कल तिरु को नगद पुरस्कार 10,000रुपये एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर माननीय सांसद रामटहल चौधरी, माननीय विधायक डॉ जीतुचरण राम, पुलिस महानिदेशक डीके पाण्डेय, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सुश्री सुमराई टेटे, अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी सुबोध कुमार महतो, पुलिस हाउसिंग बोर्ड के एमडी श्री केएस मीणा, आईजी सीआरपीएफ संजय लाटेकर समेत अन्य अधिकारीगण एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।