
मेकॉन ने चैम्पियनशिप जीती
रांची : कीनन स्टेडियम में खेले गये जेएससीए अंतर संस्थान सुपर लीग क्रिकेट में गुरुवार को मेकॉन ने...
रांची : कीनन स्टेडियम में खेले गये जेएससीए अंतर संस्थान सुपर लीग क्रिकेट में गुरुवार को मेकॉन ने रामसन डेवलवपर्स को 75 रनों से पराजित किया। मेकॉन की टीम ने सुपर लीग के दोनों मैच जीतकर चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया। मेकॉन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 227 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से अर्निवण चर्टजी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक छक्का, दस चौको की मदद से 93 गेंदो में 80 रनों की उम्दा पारी खेली। अन्य बल्लेबाजों में भीष्म कुमार ने नाबाद 56 रन टीम के लिये जोड़े। रामसन के प्रतीक को तीन व शैलेश कुमार को दो विकेट मिला। जवाब में रामसन डेवलवर्पस की टीम 45.3 ओवरों में 152 रनों पर सिमट गयी। टीम की तरफ से पुरुषोत्तम सिंह ने 31, श्रेष्ठ ने 42 रन बनाये। मेकॉन के फिरकी गेंदबाज स्वेताभ उपाध्याय को पांच विकेट मिला।