
धौनी के धमाल से आखिरी गेंद पर जीता पुणे
| | 2017-04-23T14:36:59+05:30
पुणे (वार्ता) : मैन आफ द मैच और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (नाबाद 61) के तूफानी अर्द्घशतक तथा...
पुणे (वार्ता) : मैन आफ द मैच और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (नाबाद 61) के तूफानी अर्द्घशतक तथा उनके मनोज तिवारी (नाबाद 17) के साथ पांचवें विकेट के लिये हुई 58 रन की मैच विजयी अविजित साझेदारी की बदौलत राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने गत चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद को आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में शनिवार को छह विकेट से हराकर आईपीएल 10 में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। टॉस गंवाने के बाद हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुये तीन विकेट पर 176 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया जिसे पुणे ने आखिरी ओवर की अंतिम गेंद पर चार विकेट पर 179 रन बनाकर हासिल कर लिया। पुणे को आखिरी ओवर में जीत के लिये 11 रन की दरकार थी। मनोज तिवारी ने पहली गेंद पर चौका जड़ दिया। इसके बाद उन्होंने दूसरी गेंद पर सिंगल लेकर धौनी को स्ट्राइक दिया। धौनी ने भी तीसरी गेंद पर सिंगल लिया और फिर तिवारी ने भी चौथी गेंद पर सिंगल लेकर स्ट्राइक फिर से धोनी को दे दिया। धौनी ने पांचवीं गेंद पर दो रन बटोरे। पुणे को आखिरी गेंद पर जीत के लिये दो रन की जरुरत थी और विश्व के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर माने जाने वाले धोनी ने आखिरी गेंद पर चौका जड़कर लीग के 10वें संस्करण में पुणे को तीसरी जीत दिला दी। पुणे की छह मैचों में यह तीसरी जीत है और अब वह अंक तालिका में छह अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गया है। वहीं हैदराबाद को सात मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा है और वह आठ अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। धौेनी ने 34 गेंदों पर नाबाद 61 रन में पांच चौके और तीन छक्के उड़ाये। आईपीएल के 10वें सीजन में उनका यह पहला अर्धशतक है। धौनी ने तिवारी (नाबाद 17) के साथ पांचवें विकेट के लिये मात्र 3.5 ओवर में 58 रन की मैच विजयी अविजित साझेदारी की। इससे पूर्व हेनरिक्स ने मात्र 28 गेंदों पर नाबाद 55 रन में छह चौके और दो छक्के लगाए। उन्होंने दीपक हुड्डा (नाबाद 19) के साथ चौथे विकेट के 3.3 ओवर में 47 रन की तेजतर्रार साझेदारी की। हेनरिक्स ने आखिरी ओवर में शार्दुल ठाकुर की गेंदों पर तीन चौके जड़े। इससे पहले 19वें ओवर में उन्होंने जयदेव उनादकट पर छक्का भी मारा था। दीपक हुड्डा ने 10 गेंदों की अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया। टॉस गंवाने के बाद हैदराबाद ने काफी धीमी शुरुआत की। कप्तान डेविड वार्नर (43) और शिखर धवन (30) ने पहले विकेट के लिये 55 रन जोड़ने में 41 गेंदें खर्च कर डाली। शिखर ने 29 गेंदों की अपनी पारी में पांच चौके लगाये। वार्नर को रन बनाने के लिये संघर्ष करना पड़ा और वह 40 गेंदों पर तीन चौके तथा एक छक्का ही लगा पाये।
हैदराबाद के 50 रन 40 गेंदों में और 100 रन 86 गेंदों में पूरे हुये।
केन विलियम्सन ने 14 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 21, हेनरिक्स ने नाबाद 55 और हुड्डा ने नाबाद 19 रन बनाकर हैदराबाद की पारी को कुछ गति दी। हैदराबाद के 100 के बाद अगले 50 रन मात्र 26 गेंदों में बने। हैदराबाद ने आखिरी पांच ओवर में 63 रन बटोरे। पुणे की तरफ से डेनियल क्रिस्टियन ने 20 रन पर एक विकेट, इमरान ताहिर ने 23 रन पर एक विकेट और उनादकट ने 41 रन पर एक विकेट लिया। ठाकुर ने चार ओवर में 50 रन लुटाए। इस मैच से टी-20 में पदार्पण करने वाली 17 वर्षीय वाशिंगटन सुंदर ने तीन ओवर में मात्र 19 रन दिये।
स्कोर कार्ड
सनराइजर्स हैदराबाद
वार्नर बो. उनादकट 43
धवन को. त्रिपाठी बो. ताहिर 30
विलियम्सन पगबाधा बो. क्रिस्टियन 21
हेनरिक्स नाबाद 55
हुड्डा नाबाद 19
अतिरिक्त : 08, कुल : (20 ओवर, 3 विकेट) 176, विकेटपतन: 1/55, 2/84, 3/129, गेंदबाजी: उनादकट 4-0-41-1, सुंदर 3-0-19-0, स्टोक्स 2-0-19-0, ठाकुर 4-0-50-0, क्रिस्टियन 4-0-20-1, ताहिर 3-0-23-1
राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स
रहाणे को. कुल बो. विपुल 02
त्रिपाठी रनआउट 59
ुस्मिथ बो. रशिद 27
धौनी नाबाद 61
स्ट्रोक्स को.शंकर बो. कुमार 10
तिवारी नाबाद 17
अतिरिक्त : 03, कुल : (20 ओवर, 4 विकेट) 179, विकेटपतन: 1/15, 2/87, 3/98, 4/121, गेंदबाजी: कुमार 4-0-39-1, विपुल 4-0-30-1, सिराज 4-0-42-0, कुल 3-0-45-0, रशिद 4-0-17-1, हेनरिक्स 1-0-04-0