
30 शहरों में होगी रिलायंस की राष्ट्रीय फुटबॉल
कोच्चि (वार्ता): 'रिलायंस फाउंडेशन यूथ स्पोर्ट्स' की प्रतिष्ठित राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का...
कोच्चि (वार्ता): 'रिलायंस फाउंडेशन यूथ स्पोर्ट्स' की प्रतिष्ठित राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का बुधवार को यहां शुभारंभ हो गया और फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही भारत एक बहुआयामी खेल महाशक्ति के तौर पर उभर कर सामने आएगा। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की सदस्य नीता अंबानी ने भारत में खेलों के लिए बुनियादी स्तर पर एक मजबूत ढांचा बनाने की इच्छा जताई है। इसके तहत ना सिर्फ बच्चों और युवाओं को खेलों से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, बल्कि सभी लड़के-लड़कियों को अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए सही माहौल भी उपलब्ध कराया जाएगा। कोच्चि के राजागिरी पब्लिक स्कूल में हुए उदघाटन समारोह में सैकड़ों स्कूली बच्चे हौंसलाअफजाई करने के लिए मौजूद थे। नीता अंबानी ने औपचारिक तौर पर आरएफवाईएस के दूसरे सत्र का उदघाटन किया, जिसके साथ ही देश के 30 शहरों में खेली जानेवाली इस चैंपियनशिप का धमाकेदार आगाज हो गया। इस कार्यक्रम में भारतीय फुटबॉल टीम के स्ट्राइकर और केरल ब्लास्टर्स के स्टार खिलाड़ी सीके विनीत भी मौजूद थे।