Latest News
- पंचायत चुनाव: प. बंगाल में भाजपा को सुप्रीम कोर्ट से झटका
- राहुल के 'मिथ्याग्रह' का राजघाट पर हुआ पर्दाफाश : भाजपा
- कांग्रेस का देशभर में अनशन शुरू
- भाजपा ने डाली कांग्रेस नेताओं की रेस्त्रां की फोटो
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीजापुर दौरे के पहले नक्सलियों ने किए सीरियल ब्लास्ट
- जीतू को स्वर्ण, मेहुली-अपूर्वी ने भी जीते पदक
- भारत के दो विकेटकीपर बल्लेबाज़ों की होगी भिड़ंत
- चारा घोटाले मामले में 37 दोषी करार, पांच बरी
- कातिल की गिरफ्तारी को लेकर मारवाड़ी कॉलेज के छात्र छात्राओं ने किया सड़क जाम
- मुख्यमंत्री स्टार प्रचारकों की लिस्ट में
शमी के आईपीएल में खेलने पर संकट
| | 11 March 2018 6:59 AM GMT
नयी दिल्ली, (वार्ता) : बलात्कार, उत्पीड़न, विभिन्न महिलाओं के साथ संबंध जैसे संगीन आरोपों का सामना...
नयी दिल्ली, (वार्ता) : बलात्कार, उत्पीड़न, विभिन्न महिलाओं के साथ संबंध जैसे संगीन आरोपों का सामना कर रहे भारतीय तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी का इस वर्ष आईपीएल टी 20 टूर्नामेंट में खेलना भी अधर में लटक गया है और उनकी फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स फिलहाल उनकी उपलब्धता को लेकर भारतीय बोर्ड के फैसले का इंतजार कर रही है। 27 वर्षीय गेंदबाज की पत्नी हसीन जहां ने शमी पर संगीन आरोप लगाये हैं और उनके खिलाफ कोलकाता के स्थानीय पुलिस स्टेशन में शुक्रवार को एफआईआर भी दर्ज करायी है जिसपर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। शमी पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है जिसमें कुछ धाराएं गैर जमानती भी हैं। ऐसे में अप्रैल में शुरू होने वाले आईपीएल टूर्नामेंट में उनकी उपलब्धता भी अधर में लटकी है। वहीं उनके भारतीय क्रिकेट टीम में करियर पर भी सवाल खड़े हो गये हैं और बुधवार को भारतीय बीसीसीआई ने अपने अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची में भी शमी को शामिल नहीं किया है। शमी ने हालांकि ट्विटर पर अपने ऊपर पत्नी द्वारा लगाये गये आरोपों से इंकार किया है। लेकिन मामले में पुलिस की जांच शुरू होने के बाद सात अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल के लिये भी उनकी तैयारियों को झटका लगा है। इस बीच दिल्ली डेयरडेविल्स के मुख्य कार्यकारी हेमंत दुआ ने कहा कि हम शमी को लेकर बीसीसीआई से निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं। दुआ ने कहा कि हमने बीसीसीआई से संपर्क किया है। फ्रेंचाइजी का खिलाड़ी और बीसीसीआई के साथ त्रिकोणीय अनुबंध होता है और इस मामले में शमी को लेकर बोर्ड अपनी आंतरिक समीक्षा कर रही है और इसके बाद वह हमें आगे की जानकारी देंगे। हम बोर्ड के निर्णय का इंतजार कर रहे हैं।