
आईओए ने दी बीएफआई को मान्यता
नयी दिल्ली, (वार्ता) : भारतीय ओलंपिक संघ(आईओए) ने बुधवार को भारतीय मुक्केबाजी संघ(बीएफआई) को अपनी...
नयी दिल्ली, (वार्ता) : भारतीय ओलंपिक संघ(आईओए) ने बुधवार को भारतीय मुक्केबाजी संघ(बीएफआई) को अपनी मान्यता दे दी। इससे पहले खेल की अंतरराष्ट्रीय संस्था(आइबा) ने भी बीएफआई को अपनी मान्यता दे दी थी। आईओए ने कुछ महीने पहले भारतीय एमेच्योर मुक्केबाजी संघ(आईएबीएफ) की मान्यता को रद्द कर दिया था। केंद्रीय खेल मंत्रालय और आइबा से मान्यता पहले ही प्राप्त कर चुके बीएफआई को भारतीय ओलंपिक संघ से मान्यता मिलने के बाद बीएफआई अब आधिकारिक तौर पर देश की राष्ट्रीय मुक्केबाजी संस्था बन गया है। बीएफआई के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा" ओलंपिक संविधान साफ कहता है कि खेल संघ को अंतरराष्ट्रीय संस्था से मान्यता मिलना जरूरी है। ऐसे में आईओए ने इसी दिशा में आगे बढ़ते हुये बीएफआई को अपनी मान्यता प्रदान की है क्योंकि मुक्केबाजी संघ को पहले ही उसकी अंतरराष्ट्रीय संस्था अपनी मान्यता दे चुका है।