
मैरीकॉम का पांचवीं बार एशियाई गोल्डन पंच
| | 2017-11-09T11:30:17+05:30
हो चि मिन्ह सिटी, (वार्ता) : पांच बार की विश्व चैंपियन, ओलम्पिक पदक विजेता मुक्केबाज और राज्यसभा...
हो चि मिन्ह सिटी, (वार्ता) : पांच बार की विश्व चैंपियन, ओलम्पिक पदक विजेता मुक्केबाज और राज्यसभा सांसद एमसी मैरीकॉम ने अपना तूफानी प्रदर्शन जारी रखते हुए 48 किग्रा लाइट फ्लाइवेट वर्ग में कोरिया की किम हयांग मी को 5-0 से पीटकर बुधवार को पांचवीं बार एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। 34 वर्षीय मैरीकॉम ने इस प्रतियोगिता में इससे पहले चार स्वर्ण और एक रजत पदक जीता था। फाइनल में उन्होंने कोरियाई मुक्केबाज को पूरी तरह धो दिया। मैरीकॉम ने जहां स्वर्ण पदक जीता वहीं फाइनल में पहुंची एक अन्य भारतीय मुक्केबाज सोनिया लाथर को 57 किग्रा में रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
मैरीकॉम ने 5-0 के स्कोर से जीत हासिल की। पूरे मैच में वह प्रतिद्वंदी मुक्केबाज पर हावी रहीं। 48 किग्रा वर्ग में यह किसी भारतीय मुक्केबाज का पहला एशियाई स्वर्ण पदक है। एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में मैरीकॉम का यह छठा पदक है।
मैरीकॉम ने इससे पहले 2003, 2005, 2010 और 2012 में इस टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीते थे। 2008 में उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा था। राज्यसभा सांसद मैरीकॉम पांच साल 51 किलोग्राम में भाग लेने के बाद 48 किलोग्राम वर्ग में लौटी थीं। भारत की लीजेंड मुक्केबाज मैरीकॉम ने पदक जीतने के बाद कहा, "इस चैम्पियनशिप में मैंने जिस तरह का प्रदर्शन किया उससे मैं काफी खुश हूं। मैं इस जीत को उन लोगों के नाम समर्पित करना चाहती हूं जिन्होंने मुझे तब समर्थन दिया जब पूरे विश्व ने मेरी आलोचना की थी। मैरीकॉम ने कहा,"मैं विशेषतौर पर बीएफआई का उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए शुक्रिया अदा करती हूं। उन्होंने हमें एक महीने तक चले शिविर में हर तरह की सुविधाएं दी। मैं बीएफआई के अध्यक्ष अजय सिंह का मेरे ऊपर विश्वास करने के लिए शुक्रिया अदा करती हूं। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा, मैरीकॉम का एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक भारतीय महिलाओं के लिए बड़ी बात है। 34 साल की उम्र में तीन बच्चों की मां ने दिखा दिया है कि विश्वास और दृढ़संकल्प से लाखों मुसीबतों से पार पाया जा सकता है। मैरीकॉम ने मुकाबले की शानदार शुरुआत की। उन्होंने पहले मिनट से ही अपनी विपक्षी पर जोरदार प्रहार किए। मैरीकॉम के दमदार पंचों ने उन्हें कोरियाई खिलाड़ी से आगे खड़ा कर दिया था। कोरियाई खिलाड़ी ने मुकाबले में बने रहने की काफी कोशिश की, लेकिन मैरीकॉम ने उन्हें हावी नहीं होने दिया।
दूसरे राउंड में मैरीकॉम को ज्यादा परेशानी नहीं हुई। उन्होंने सावधानीपूर्वक अपना खेल खेला। उन्होंने अपने डिफेंसिव खेल का अच्छा इस्तेमाल किया और सिर्फ काउंटर पर ही आक्रमण किया। इस रणनीति ने काम किया और वह अपने स्वर्ण से सिर्फ एक कदम दूर थीं। फाइनल राउंड में कोरियाई खिलाड़ी हड़बड़ी करने लगीं और लगातार जल्दबाजी में पंच मारने लगीं, लेकिन मैरीकॉम इसके लिए भी तैयार थीं।
उन्होने अपने रिफलेक्सिस का अच्छा इस्तेमाल किया और अपने पंचों का भी सटीक उपयोग किया। इस रणनीति से वह स्वर्ण की ओर बढ़ चुकी थीं जो अंतत: उनकी झोली में आया। वहीं इस चैम्पियनशिप में 57 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में जगह बनाने वाली सोनिया लाथर को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा है। उन्हें फाइनल में चीन की यिन जुहुआ ने कड़े मुकाबले में मात दी। भारतीय टीम के बेहतरीन प्रदर्शन पर अजय सिंह ने कहा, इस चैम्पियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैं पूरी टीम को बधाई देता हूं।
रामनाथ कोविंद, मोदी ने दी बधाई
नयी दिल्ली, (वार्ता) : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर महिला मुक्केबाज एम सी मैरीकॉम को बधाई दी है। पांच बार की विश्व चैंपियन, ओलम्पिक पदक विजेता मुक्केबाज और राज्यसभा सांसद मैरीकॉम ने अपना तूफानी प्रदर्शन जारी रखते हुए 48 किग्रा लाइट फ्लाइवेट वर्ग में कोरिया की किम हयांग मी को 5-0 से पीटकर बुधवार को पांचवीं बार एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। श्री कोविंद ने ट्वीट कर कहा," एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर मणिपुर और भारत की गौरव मैरीकॉम को बधाई। आपने अपने हर पंच से हमें गौरवान्वित कर दिया। 48 किग्रा वर्ग में यह किसी भारतीय मुक्केबाज का पहला एशियाई स्वर्ण पदक है। मैरीकॉम ने इससे पहले 2003, 2005, 2010 और 2012 में इस टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीते थे। 2008 में उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा था। राज्यसभा सांसद मैरीकॉम पांच साल 51 किलोग्राम में भाग लेने के बाद 48 किलोग्राम वर्ग में लौटी थीं। श्री मोदी ने मैरीकॉम को बधाई देते हुए कहा," एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर मैरीकॉम को बधाई।
भारत आपकी उपलब्धि पर बहुत गौरवान्वित है।