
सुदेश महतो ने दी सुमराय टेटे को बधाई
| | 2017-08-08T13:15:20+05:30
रांची : देश की पहली महिला हॉकी खिलाडी सुमराय टेटे का चयन मेजर ध्यानचंद अवार्ड के लिए किये जाने पर...
रांची : देश की पहली महिला हॉकी खिलाडी सुमराय टेटे का चयन मेजर ध्यानचंद अवार्ड के लिए किये जाने पर ख़ुशी जाहिर करते हुए आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष श्री सुदेश कुमार महतो ने उन्हें बधाई दी है द्य उन्होंने कहा की हमारे लिए यह गौरव का क्षण है द्य राज्य की इस बेटी ने राज्य का मान बढ़ाया है ।
श्री महतो ने कहा की बरियातू बालिका हॉकी केंद्र से प्रशिक्षण लेने वाली सुमराय टेटेका जीवन उपलब्धियों से भरा हुआ है । अनेक प्रतियोगितायों में पदक जीतने वाली सुमराय राज्य के सभी युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैंद्य इस पुरस्कार से राज्य के नौजवान खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा ।
मालूम हो कि मुख्यमंत्री रक्षा बंधन पर अपनी बहनों से राखी बंधवाने जमशेदपुर पहुंचे थे। इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय कुमार भी शहर में ही मौजूद थे। एक तरफ जहां सीएम ने मीडिया से बातचीत में एनएच-33 के 2018 तक बन जाने की बात कही । वहीं डॉ. अजय ने रघुवर सरकार पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ा। सीएम ने सरायकेला में कुकुडु पुल समेत लगातार दो पुलों के धंसने के मामले पर जांच करने की बात कही और इस बात पर जोर दिया कि ठेकेदार ही नहीं दोषी पाए जाने पर इंजीनियर पर भी कार्रवाई होगी। वहीं डॉ. अजय ने जवाब में कहा कि रघुवर सरकार व्हाट्सअप की सरकार है और 2018 तक एनएच- 33 के पूरा होने पर संदेह है।