
उपविजेता को ऐसे भव्य स्वागत की उम्मीद नहीं थी : मिताली
नयी दिल्ली (वार्ता) : महिला विश्वकप में उपविजेता बनकर स्वदेश लौटी भारतीय टीम का मुंबई से लेकर...
नयी दिल्ली (वार्ता) : महिला विश्वकप में उपविजेता बनकर स्वदेश लौटी भारतीय टीम का मुंबई से लेकर दिल्ली तक भव्य स्वागत समारोह जारी है और टीम की कप्तान मिताली राज ने कहा है कि उन्हें कतई उम्मीद नहीं थी कि एक रनरअप टीम का इतना जबरदस्त स्वागत होगा। भारतीय टीम का स्वदेश लौटने पर मुंबई में अभूतपूर्व स्वागत हुआ था और उसके 24 घंटे बाद दिल्ली में सुबह खेल मंत्री विजय गोयल ने टीम का अपने निवास पर शानदार स्वागत किया। इसके एक घंटे बाद ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने एक पांच सितारा होटल में टीम का सम्मान करते हुये हर खिलाड़ी को 50-50 लाख और सपोर्ट स्टाफ को 25-25 लाख रूपये प्रदान किये। कप्तान मिताली ने बीसीसीआई के सम्मान समारोह में कहा मुझे तो बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि उपविजेता रहने पर भी हमें इतना मान सम्मान मिलेगा। हमें तो यह भी उम्मीद नहीं थी कि फाइनल में हारने के बावजूद देश हमें पलकों पर बिठाएगा। लेकिन यह सब देखकर बहुत अच्छा लग रहा है कि हमारी खिलाड़ियों का इतना सम्मान हुआ है। यह देखकर तो अब महसूस हो रहा है कि काश हम फाइनल जीत जाते।