
मिताली, हरमनप्रीत को समय पूर्व पदोन्नति
नयी दिल्ली : इंग्लैंड में महिला विश्व कप में खेल रही भारतीय टीम में शामिल रेलवे की क्रिकेटरों को...
नयी दिल्ली : इंग्लैंड में महिला विश्व कप में खेल रही भारतीय टीम में शामिल रेलवे की क्रिकेटरों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन (समय पूर्व पदोन्नति) की घोषणा की गई। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ भारत का फाइनल शुरू होने से पहले रेलवे की महिला क्रिकेटरों को यह खुशखबरी दी। रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की सचिव रेखा यादव ने बताया कि रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने भारतीय टीम को फाइनल के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने इसके अलावा भारतीय टीम में शामिल रेलवे की महिला क्रिकेटरों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन की घोषणा भी की। इन सभी क्रिकेटर्स को रेलवे की नीति के अनुसार नकद इनामी राशि भी दी जाएगी। रेलमंत्री की इस घोषणा का लाभ कप्तान मिताली राज तथा सेमीफाइनल में रिकॉर्ड 171 रनों की पारी खेलने वाली हरमनप्रीत कौर के अलावा कई क्रिकेटरों को मिलेगा। वर्तमान भारतीय टीम में मिताली और हरमनप्रीत के अलावा रेलवे की एकता बिष्ठ, पूनम राउत, पूनम यादव, वेदा कृष्णमूर्ति, सुषमा वर्मा, मोना मेशराम, राजेश्वरी गायकवाड़ तथा नुजहत परवीन शामिल है।