
बधाई देने में गलती कर गए राजीव शुक्ला
नयी दिल्ली (वार्ता) : इंडियन प्रीमियर लीग के चेयरमैन और बीसीसीआई के अधिकारी राजीव शुक्ला भारतीय...
नयी दिल्ली (वार्ता) : इंडियन प्रीमियर लीग के चेयरमैन और बीसीसीआई के अधिकारी राजीव शुक्ला भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई देने में गलती कर गए और उन्हें सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। शुक्ला ने टीम को बधाई देते हुए महिला विश्व फाइनल की जगह चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल लिख डाला। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने के लिए बधाई, हरमनप्रीत ने जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने फिर बाद में अपनी गलती सुधारते हुए भारतीय महिला टीम को बधाई में लगातार ट्वीट किये। उन्होंने कहा, महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया पर बेहतरीन जीत और विश्व कप के फाइनल में पहुंचने के लिए बधाई, शानदार खेलीं हरमनप्रीत। शुक्ला ने कहा, महिला टीम को फाइनल के लिए शुभकामनायें, भारतीय क्रिकेट के लिए यह गौरवशाली पल है।