
मकारोवा-वेसनिना व कुबोत-मेलो को युगल खिताब
| | 2017-07-17T13:28:16+05:30
लंदन (वार्ता) : रूसी जोड़ी एकाटेरीना मकारोवा और एलिना वेसनिना विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप का महिला...
लंदन (वार्ता) : रूसी जोड़ी एकाटेरीना मकारोवा और एलिना वेसनिना विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप का महिला युगल का खिताब जीत लिया है। महिलाओं का युगल का फाइनल केवल 55 मिनट तक चला जिसमें मकारोवा और वेसनिना ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए ताइवान की हाओ चिंग चान और रोमानिया की मोनिका निकोलस्कु को 6-0, 6-0 से करारी शिकस्त दी।
विंबलडन के इतिहास में यह केवल दूसरा अवसर है जबकि महिला युगल फाइनल का फैसला डबल बैगल स्कोर लाइन से हुआ। यह दूसरी वरीयता प्राप्त रूसी जोड़ी का जोड़ी के रूप में तीसरा ग्रैंडस्लैम खिताब है। इससे पहले उन्होंने 2013 में फ्रेंच ओपन और 2014 में यूएस ओपन महिला युगल का खिताब जीता था।
Image Title
दूसरी तरफ पोलैंड के लुकास कुबोत और ब्राजील के मार्सेलो मेलो की जोड़ी ने पुरुष युगल के खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रिया के ओलिवर माराच और क्रोएशिया के माटे पाविक को शिकस्त दी। कुबोत-मेलो की जोड़ी ने लगभग साढ़े चार घंटे तक चले मैराथन मुकाबले में माराच-पाविक को जोड़ी को 5-7, 7-5, 7-6 , 3-6, 13-11 से हराकर खिताब जीता।