
चान्हो में 14वें वित्त योजना राशि में घोटाला
| | 2018-03-14T11:10:09+05:30
संवाददाता चान्हो : चान्हो प्रखंड में 14वें वित्त योजना की राशि से सरकारी स्कूलों मे हैंड वाश यूनिट...
संवाददाता
चान्हो : चान्हो प्रखंड में 14वें वित्त योजना की राशि से सरकारी स्कूलों मे हैंड वाश यूनिट लगाने के नाम पर घोटाला हो रहा है। बताया जा रहा है कि यहां करीब 25 से 30 हजार की लागत से बनाये जा रहे हैंड वाश यूनिट के लिए लागत राशि से चौगुना से भी अधिक 1 लाख 34 हजार का खर्च दिखाया जा रहा है।
हैरानी की बात तो यह है कि प्रखंड के ताला पंचायत अंतर्गत ताला व बदरी तथा चामा पंचायत के चामा स्थित चामा, चंडीस्थान व बलथरवा स्थित सरकारी स्कूलों मे बने इस हैंड वाश के निर्माण मे स्कूल की कोई भूमिका नहीं है नीचे से ऊपर तक कमीशनखोरी के चक्कर में इसका निर्माण रांची के एक सप्लायर द्वारा कराया जा रहा है और स्कूल परिसर मे पहले से ही मौजूद पुराने चापाकल मे एक से डेढ़ एच पी का समरसेबल पम्प, स्कूल की दिवाल मे लगे प्लास्टिक के आधा दर्जन नल, सौ से एक सौ पचास फीट की लंबाई का पीवीसी पाइप व हजार लीटर की एक प्लास्टिक की पानी की टंकी लगाकर जैसे तैसे काम को निबटाया जा रहा है।
समरसेबल वाटर पंप की कीमत 8 से 10 हजार
खुले बाजार में एक एचपी से डेढ़ एचपी तक के बिजली चालित समरसेबल वाटर पंप की अनुमानित कीमत करीब 8 से 10 हजार, एक हजार पानी के टंकी की कीमत 4 से 5 हजार, 1 प्लास्टिक नल की की कीमत अधिकतम 50 रुपये और स्कूलों मे फिटिंग मे लगाये गए प्लास्टिक पाइप व तार की कीमत 5 हजार होगी। इसके अलावा इसमे फिटिंग के साथ ही 5 हजार रुपये अन्य खर्च भी जोड़ दिया जाए तो यह राशि 25 हजार के बीच हो होती है. लेकिन ठेकेदार को इसका चौगुना से भी अधिक 1 लाख 34 हजार का भुगतान कैसे किया गया इसका जवाब प्रखंड मे किसी के पास नही है।
एक अदद हैंड वाश यूनिट के लिए 38 हजार
जानकारी के अनुसार पूर्व मे एक अदद हैंड वाश यूनिट के निर्माण को लेकर जिला से मात्र 38 हजार का प्राकलन तैयार किया गया था। लेकिन कमीशनखोरी के चक्कर मे पहले इसे 68 हजार और बाद मे बढ़ाकर 1 लाख 34 हजार कर दिया गया है।
हैरानी की बात तो यह है कि प्रखंड के ताला पंचायत अंतर्गत ताला व बदरी तथा चामा पंचायत के चामा स्थित चामा, चंडीस्थान व बलथरवा स्थित सरकारी स्कूलों मे बने इस हैंड वाश के निर्माण मे स्कूल की कोई भूमिका नहीं है और न ही इसे स्थानीय स्तर पर मुखिया द्वारा कराया जा रहा है। इसमे हद तो तब हो गई है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय ताला मे अभी विद्युत का कनेक्शन भी नहीं है और वहां विद्यालय से हटकर शौचालय मे बिजली चालित हैंड वाश यूनिट बना दिया गया है यही स्थिति मध्य विद्यालय बदरी की है यहां भी हैंड वाश यूनिट शौचालय के ऊपर ही बनाया गया है।
गड़बड़ी हुई थी उजागर :
शिक्षकों ने बताया कि करीब एक माह पूर्व बनाये गए हैण्ड वाश यूनिट के तीन प्लास्टिक के नल लगाने के बाद ही टूट गए थे जिसे उन्होंने अपने खर्च से बदलवाया है। मालूम है कि प्रखंड में 13वें वित्त की राशि के खर्च व भुगतान मे भी गड़बड़ी की गई थी। यहां सप्लायर को वी सेट लगाने के नाम पर बगैर काम के ही एडवान्स मे करीब पांच लाख का भुगतान कर दिया गया था। पैसे लेकर उक्त सप्लायर ने दो साल बाद भी पंचायत सचिवालय में वीसेट नहीं लगाया था। जिसको लेकर चान्हो थाना मे सनहा भी दर्ज कराया गया है।
जानकारी के अनुसार इस बार भी बगैर कार्य के ही कई पंचायतों से 14वें वित्त की राशि से भी उक्त सप्लायर को हैंड वाश यूनिट के निर्माण के नाम पर राशि का अग्रिम भुगतान कर दिया गया है।
स्कूलों मे हैंड वाश यूनिट के नाम पर जिला से अलग अलग प्राकलन मिला है। गड़बड़ी की शिकायत पर अभी काम पर रोक लगा दिया गया है।
प्रवीण कुमार, चान्हो बीडीओ