
झामुमो ने आचार संहिता के उल्लंघन का लगाया आरोप,आयोग से कार्रवाई की मांग
| | 9 April 2018 6:30 AM GMT
रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा ने नियोजन नीति के लिए बनी उच्चस्तरीय समिति की अनुशंसा को आदर्श आचार...
रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा ने नियोजन नीति के लिए बनी उच्चस्तरीय समिति की अनुशंसा को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करार देते हुए राज्य निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग की है।
झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने आज रांची में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 16 अप्रैल को राज्य में स्थानीय नगर निकाय के चुनाव होने वाले है,ऐसी स्थिति में सत्तारुढ़ दल की ओर से मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री रघुवर दास पर भी चुनाव प्रचार के लिए सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का आरोप गलाया है।
सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि ऐन चुनाव के मौके पर नियोजन नीति में दबलाव की अनुशंसा सिर्फ मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए की गयी है, इससे पहले भी पेयजल को लेकर शहरी विकास विभाग की ओर से मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास किया गया था। जबकि मुख्यमंत्री विकास कार्यां की समीक्षा के बहाने हर जिले में घूम कर भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार में जुटे है, वहीं शिकायत के बावजूद राज्य निर्वाचन आयोग की चुप्पी कई सवाल खड़ा करता है। उन्होंने यह भी बताया जा रहा है कि भाजपा प्रत्याशियों के लिए अलग नियम और अन्य उम्मीदवारों के लिए अलग नियम आपत्तिजनक है।