
सांसद ने किया योजनाओं का शिलान्यास
बोकारो: सांसद पशुपतिनाथ सिंह का बोकारो अवासीय कार्यालय मे बोकारो जिला के सैकड़ो कार्यकर्ताओं द्वारा...
बोकारो: सांसद पशुपतिनाथ सिंह का बोकारो अवासीय कार्यालय मे बोकारो जिला के सैकड़ो कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया, जिसमे मुख्य रूप से बोकारो विधायक विरंची नारायण जी भी उपस्थित थे। आज बोकारो तथा चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के कई योजना का शिलान्यास सांसद किया गया, जिसमे चास मुफस्सिल थाना के बगल से गोमदीडीह तक सड़क निर्माण, शीलफोड मे पीएमजीएसवाई के तहत सड़क का निर्माण, तेलमोच्चो के पास महादेव ह्यूम पाईप लघु उद्योग का उद्घाटन किया गया। इसके बाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह पूर्व विधायक समरेश सिह के गांव देउलटांड मे शोकसंतपत परिवार से मिले। सांसद का स्वागत करने मे मुख्य रूप से कमलेश राय, विद्या सागर सिंह, वीर भद्र प्रसाद सिंह, गोवर्धन सिह, भीम सिंह, त्रिलोकी सिंह, पप्पू खान, कृश्ण कुमार मुन्ना, अवधेश कुमार यादव, घनश्याम बाबू, कुंदन सिह, दिलीप श्रीवास्तव, सुमंत कुमार सिंह, मनोज, उमेश शर्मा, भरत सिंह, अविनाश झा, भीमसिह, विशंभर प्रसाद, शिव जी दुबे, शंकर रजक, सचिन सिह, विनय कुमार, सागर सिंह चैधरी, अशोक कुमार वरमा, गणेश महथा, निमाई महथा, विकाश कुमार, संजय शर्मा, सहित दर्जनो कार्यकर्ता शामिल हैं।