
भाड़ा नहीं देने वाले 39 दुकानदारों को नोटिस
| | 2018-02-27T14:00:03+05:30
गिरिडीह : गिरिडीह जिला परिषद् ने 39 दुकानदारों पर प्रशासनिक डंडा चलाते हुए विधिसंबत कार्रवाई की है।...
गिरिडीह : गिरिडीह जिला परिषद् ने 39 दुकानदारों पर प्रशासनिक डंडा चलाते हुए विधिसंबत कार्रवाई की है। सभी दुकानदारों पर कुल 11 लाख से अधिक का बकाया हो गया था। पिछले 9 वर्षो से ऐसे दुकानदार भाड़ा नहीं दे रहे थे जिसके कारण जिला परिषद् को राजस्व की हानि हो रही थी। जिला परिषद् ने ऐसे दुकानदारों को सूचीबद्ध कर कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। इसके तहत अभी तक बगोदर में कुल 24 दुकानो को सील कर विधिसंबत कार्रवाई के लिए नोटिस भेजा है। गिरिडीह उपविकास आयुक्त सह जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी किरण पासी का कहना है कि जिला परिषद् बेरोजगारों को रोजगार देने के उद्देश्य से दुकान आवंटित किया था पर ऐसे दुकानदार पिछले 9 वर्षो से किराया नहीं दे रहे थे । किराया नहीं मिलने से जिला परिषद् को राजस्व का नुकसान हो रहा था।