
पाकुड़ में करोड़ों की ठगी करने वाला गिरोह पुलिस के शिकंजे में
| | 2018-04-07T11:52:57+05:30
पाकुड़ : देर शाम पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र वर्णवाल ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि...
पाकुड़ : देर शाम पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र वर्णवाल ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि राइस पुलिंग क्वाइन चावल अपनी ओर खींचने वाला सिक्के के नाम पर करोड़ों रुपए ठगने वाला गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वर्णवाल ने बताया कि राजापाड़ा स्थित सेल्यूकस त्रिवेदी ने आवेदन दिया था कि महेशपुर निवासी पार्थसारथी पांडे ने उनसे सिक्के के एवज में 80,00000 रुपये ठगी कर ली है।
इस पर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र वर्णवाल ने टीम गठित कर नगर थाना कांड संख्या 58/18 धारा 406/420/34/120 बी,एवं138 एनआई के तहत मामला दर्ज कर भाड़े के मकान में रह रहे पार्थ सारथी को गिरफ्तार कर लिया।
उसके निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर राजापाड़ा स्थित एक भाड़े के मकान से मृणाल कांति पांडे ,ममता पांडे ,जीवन चंद्र झा ,अमित गुहा को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी वर्णवाल ने बताया कि इन सबों का मास्टरमाइंड अमित गुहा है जो पहले फौज में रह चुका है और कई भाषाओं का ज्ञाता है। इसके द्वारा बहलाए व्यक्तियों को बताया गया था कि राइस पुलर मैगनेट सिक्का जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अरबों रुपया है । इसे खरीदने का झांसा देकर जिले के चांदपुर ,महेशपुर, देवपुर एवं पाकुड़ से 1,35,00000 रुपए की ठगी की है।
यह इतना शातिर है कि वादी को इलाहाबाद, बंधन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा आदि बैंकों का 10 _10 लाख का बिना तिथि के चेक थमा दिया है। जबकि इन खातों में राशि 1000 से भी कम है। पुलिस ने इनके पास से 10 मोबाइल, 6 बैंक खाता, नौ चेक बुक, एक एटीएम कार्ड भी बरामद किया है । इनमें से एक किरणमय नंदा पूर्व मंत्री पश्चिम बंगाल का पीए भी रह चुका है । जबकि अमित गुहा फौज में रह चुका है। छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रवण कुमार, पुलिस निरीक्षक राजेंद्र कुमार मिश्रा, राज किशोर मिश्रा, मुफसिल थाना प्रभारी मोहनदास, नगर थाना प्रभारी इंदुशेखर झा आदि शामिल थे।