
पांच लाख की खातिर बहू का कराया गर्भपात
| | 2018-03-17T11:42:51+05:30
संवाददाताजमशेदपुर : कदमा थाना अंतर्गत मकान संख्या 10 उलियान मेन रोड आईसीआईसीआई बैंक के सामने 28...
संवाददाता
जमशेदपुर : कदमा थाना अंतर्गत मकान संख्या 10 उलियान मेन रोड आईसीआईसीआई बैंक के सामने 28 वर्षीय गुड़िया जौहरी ने अपने पति विजय जोहरी, ससुर रामकुसुन जौहरी, सास गीता जौहरी, भैंसूर डॉ संजय जौहरी, ननद सुधा जौहरी और रूपा प्रसाद पर 5 लाख रूपए दहेज की मांग, शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना एवं दहेज न देने पर जबरन गर्भपात कराने का एक मामला थाने में दर्ज करवाया है यह घटना 29 मई 2015 से लेकर अब तक की है। पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई है। पीड़ित महिला गुड़िया जौहरी की शादी 29 मई 2015 को रामकुसुन जौहरी के छोटे बेटे विजय जौहरी से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी। शादी के वक्त मेरे पिता प्रेम प्रसाद ने दहेज स्वरूप 15 लाख रुपए नगद, 5 लाख रूपए के सोने के गहने, महंगा टीवी, फ्रिज और लगभग 40 हजार रूपए के बर्तन दिए थे। शादी के दो माह तक सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा। दो माह के बाद मेरे पति के द्वारा मेरे चरित्र पर उंगली उठाई गई और मुझ पर गलत शब्दों की टिप्पणी की गई। इसकी सूचना मैंने अपने पिता को दी। पिता ने आकर ससुराल वालों को समझाने की कोशिश की मगर मेरे पिता के सामने ही मुझे बदचलन साबित करने की कोशिश की गई पिता के चले जाने के बाद पति के साथ ससुराल वालों ने दहेज के रूप में 5 लाख रूपए नगद की मांग की और कहा कि इस घर में अगर सही से रहना है तो अपने मां बाप से और रुपए मांग कर लाओ| मेरे परिजन रुपए देने में असमर्थ थे। रूपए लाने में असमर्थता दिखाने पर पति ने मुझे बुरी तरह मारा-पीटा। मार पीट से मेरे चेहरे और बांह में गंभीर चोट आयी। जब मेरे ससुराल वालों को मेरे गर्भवती होने का पता चला तो जून 2015 को मेरे पति और भैंसूर ने मिलकर गर्भपात कराने के लिए जबरन मुझे दवा खिलायी। मुझे अंधेरे में रखकर टाटा मुख्य अस्पताल और बिना पानी नर्सिंग होम में मेरा जबरन गर्भपात करा दिया। 2016 मई में साकची महिला थाना प्रभारी के द्वारा दोनों परिवार के बीच समझौता कराने की कोशिश की गई मगर मेरे ससुराल पक्ष के लोगों ने बात नहीं मानी। मेरे भैंसूर के द्वारा हमेशा मुझे अपने ऊंचे पहुंच का हवाला दिया जाता था। थक हार कर मैं न्याय पाने के लिए थाने की शरण में गई।