
चोरी रोकने के लिए परीक्षा केन्द्र में लगाये गये सीसीटीवी कैमरों की चोरी
| | 2018-03-14T14:21:35+05:30
रांची : झारखंड अधिविद्य परिषद, जैक द्वारा चतरा में इस बार मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा में चोरी...
रांची : झारखंड अधिविद्य परिषद, जैक द्वारा चतरा में इस बार मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा में चोरी रोकने के लिए लगाये गये सीसीटीवी कैमरे की ही चोरी हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चतरा जिला में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा को कदाचार मुक्त करने को लेकर सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरें लगाये गये हैं। वहीं कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा परीक्षा केन्द्र में लगे सीसीटीवी को निशाना बनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित बालक उच्च विद्दालय के परीक्षा केन्द्र से 18 सीसीटीवी कैमरे की चोरी कर ली गयी। इतना ही नहीं चोरों ने मॉनिटर तथा अन्य उपकरण की भी चोरी हो गयी है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद डीसी जितेन्द्र कुमार सिंह व जिला शिक्षा अधिकारी शिव नारायण साह आज परीक्षा केन्द्र पहुंचे और तत्काल सभी कमरा में टैब लगा दिया गया है ताकि कदाचार मुक्त परीक्षा हो सके। दूसरी तरफ डीसी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि हर हाल में परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि यदि सीसीटीवी की चोरी हो भी जाती है तो टैब के सहारे परीक्षा संचालित होगी।डीसी ने कहा है कि चोरी के मामले की पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है।