
अस्पताल प्रबंधन ने शव को बंधक बनाया
| | 2018-03-09T14:36:56+05:30
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कोलकाता में गिरिडीह जिले के एक गरीब परिवार के बेटे के पार्थिव शरीर...
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कोलकाता में गिरिडीह जिले के एक गरीब परिवार के बेटे के पार्थिव शरीर को पैसे के अभाव में परिजनों को नहीं सौंपे जाने की शिकायत को गंभीरता से लिया है। उन्होंने राज्य के स्वास्थ्य निदेशक को तत्काल पहल कर शव दिलाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि अस्पताल प्रबंधन से स्वास्थ्य निदेशक ने बात की है और परिजनों को आज शव सौंप दिया जाएगा।