
प्रभु ईसा मसीह के जन्म दिवस पर कोयलांचल का बाजार सजा
| | 2017-12-24T08:45:36+05:30
संवाददाता धनबाद : प्रभु ईसा मसीह के जन्म दिवस को लेकर पूरे कोयलांचल का बाजार सज गया है...
संवाददाता
धनबाद : प्रभु ईसा मसीह के जन्म दिवस को लेकर पूरे कोयलांचल का बाजार सज गया है तथा सभी गिरजाघरों में साज सज्जा की तैयारी की जा रही है। 24 दिसंबर की रात में मेरी क्रिसमस और हैप्पी क्रिसमस पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन गिरजाघरों में किया गया है। धनबाद के संत अंथोनी चर्च और संत मेरी चर्च की साज.सज्जा देखते ही बन रही है संत अंथोनी चर्च में 1 सप्ताह से सजावट का काम जारी है गिरजाघर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया जा रहा है फादर अल्तमस कुजूर ने बताया कि कल रात 10:30 बजे निशा पूजा प्रारंभ होगी तथा प्रार्थना सभा की जाएगी मिडनाइट सर्विस के दौरान कई कल्चरल प्रोग्राम किए जाएंगे कैरोल संगीत की धुन पर नृत्य का सिलसिला देर रात तक जारी रहेगा उन्होंने बताया कि यहां रोमन कैथोलिक के लगभग डेढ़ हजार मसीही परिवार रहते हैं जो कल शाम से ही यहां जितने लगेंगे सुबह में 7:30 बजे हिंदी में तथा 9:00 बजे अंग्रेजी में प्रार्थना की जाएगी इसके पूर्व फादर अमावस गुरुद्वारा प्रभु यीशु मसीह के संदेश सुनाए जाएंगे मालूम होकर संत अंथोनी चर्च 1920 में यहां बना था तब से लेकर यहां ईसाइयों की आस्था इससे जुड़ी है। संत मेरी चर्च में भी कल शाम से कार्यक्रम प्रारंभ हो जाएगा यहां मिडनाइट सर्विस के दौरान केवल भक्ति आराधना की जाएगी फादर रेवेस्टियन गुड़िया ने बताया कि यहां करीब 1000 प्रोटेस्टेंट परिवार रहते हैं जो यहां आकर प्रार्थना सभा में शामिल होंगे इसके पूर्व यहां 17 तारीख को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया था। क्रिसमस के अवसर पर बाजार सच चुके हैं बाजारों में तरह तरह के उपहार बेचे जा रहे हैं इनमें सांता क्लोज के ड्रेस तस्वीर क्रिसमस ट्री चॉकलेट केक व अन्य से बाजार गए हैं।