
जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर को किया आग के हवाले
| | 2 April 2017 6:58 AM GMT
संवाददातारांची : नक्सली संगठन भाकपा-माओवादी के हथियारबंद दस्ते ने लोहरदगा जिले के पेशरार लावापानी पथ ...
संवाददाता
रांची : नक्सली संगठन भाकपा-माओवादी के हथियारबंद दस्ते ने लोहरदगा जिले के पेशरार लावापानी पथ निर्माण के कार्य में लगे एक जेसीबी मशीन एवं एक ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया। पलामू के संवेदक राजेश गुप्ता के द्वारा इस पथ का निर्माण कराया जा रहा है। उग्रवादियों ने इनसे कई बार लेवी की मांग की थी और लेवी नहीं मिलने के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया। बगडू थाना क्षेत्र के लेबान गांव में उग्रवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया।
सूत्र बताते हैं कि रविंद्र गंझु की टीम उस स्थल पर पहुंची थी जिसमें 10 से 15 की संख्या में हथियार बंद उग्रवादी थे। उग्रवादियों ने वहां काम करा रहे लोगों को धमकाते हुए काम बंद करने का निर्देश दिया और एक जेसीबी एवं एक ट्रेक्टर को आग के हवाले कर दिया।
इस घटना के बाद पुलिस उस इलाके में गयी है और छापामारी अभियान शुरू कर दिया। पुलिस कप्तान कार्तिक एस ने बताया कि अब उस इलाके से उग्रवादियों को खदेड़ दिया गया है और उसी बौखलाहट में इस तरह के कार्यों को उग्रवादी अंजाम दे रहे हैं। उग्रवादियों के पास अब न कोई नीति रह गयी है और न कोई सिद्धांत बचा है। शीघ्र ही उग्रवादियों को पकड़ लिया जाएगा।