
भारत बंद के दौरान तोड़फोड़ करने वालों पर गिरी गाज, बीएसपी के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष प्रत्याशी सहित 107 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
| | 2018-04-03T17:33:26+05:30
मेदिनीनगर : पलामू जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को भारत बंद के दौरान तोड़फोड़ करने वालों...
मेदिनीनगर : पलामू जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को भारत बंद के दौरान तोड़फोड़ करने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। पुलिस और सिविल प्रशासन के अलावा भारतीय जनता पार्टी की ओर से अलग-अलग प्राथमिकी छत्तरपुर थाने में दर्ज की गयी है। इसमें 17 लोगों के खिलाफ नामजद, जबकि 90 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
बीएसपी के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष प्रत्याशी सहित पांच पर प्राथमिकी
भारतीय जनता पार्टी की ओर से बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार याद अली और उपाध्यक्ष राजेश राम सहित 50 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष प्रत्याशी पर प्राथमिकी दर्ज कराने वाले क्रमशः सत्यनारायण साव और विजय सिंह ने बताया कि कल बंद समर्थकों ने उनके प्रचार वाहन को एनएच 98 पर काफी देर तक रोके रखा और बैनर-पोस्टर फाड़ दिया।
थाना प्रभारी ने आठ पर प्राथमिकी दर्ज की
छत्तरपुर थाना प्रभारी द्वारा सुशीगंज के मुखिया पंकज पासवान, पूर्व मुखिया सुदामा पासवान, भाकपा माले नेता रामराज राम के अलावा उपेन्द्र राम, सकेन्द्र राम, मंटू राम और अन्य अज्ञात पर कई घंटे तक एनएच 98 को जाम रखने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
सीओ ने तीन, बीडीओ ने एक पर दर्ज करायी प्राथमिकी
प्रखंड कार्यालय में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाकर छत्तरपुर के सीओ सह दंडाधिकारी ने राजद के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार जगदीश यादव, राजद के ही पूर्व प्रखंड अध्यक्ष और निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी संतोष यादव और भाकपा माले के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी कपिल प्रजापति के खिलाफ नामजद सहित 40 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है। सीओ ने प्राथमिकी में बताया गया है कि बंद के दौरान राजद, भाकपा माले और निर्दलीय उम्मीदवार अपने चुनावी बैनर पोस्टर को भी लगा रखे थे।
बीडीओ द्वारा साजन कुमार के खिलाफ प्रखंड कार्यालय में तोड़फोड़ के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।