
रांची व गिरिडीह में खुलेंगे गरीब नवाज कौशल विकास केन्द्र : नकवी
| | 2017-07-07T13:24:01+05:30
नयी दिल्ली (वार्ता) : अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं के रोजगारपरक कौशल विकास के लिए छह माह के भीतर देश...
नयी दिल्ली (वार्ता) : अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं के रोजगारपरक कौशल विकास के लिए छह माह के भीतर देश के सौ जिलों में गरीब नवाज कौशल विकास केंद्रों की स्थापना की जाएगी।
अल्पसंख्यक कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने गुरुवार को यहां मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन की आमसभा और संचालन मंडल की बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गरीब नवाज कौशल विकास केन्द्र हैदराबाद, नोएडा, लखनऊ, जयपुर, नागपुर, औरंगाबाद, भोपाल, इंदौर, इलाहाबाद, मैसूर, चेन्नई, गोवा, गुवाहाटी, कोलकता, पटना, किशनगंज, देहरादून, शाहजहांपुर, रामपुर, रांची, गिरिडीह, मेवात, तिजारा, पानीपत, दिल्ली, उधमसिंह नगर, अमृतसर, चंडीगढ़, मुंबई आदि स्थानों में शुरू किये जायेंगे। श्री नकवी ने बैठक के बाद अल्पसंख्यक मंत्रालय की 'नई उड़ान' योजना के तहत आर्थिक सहायता से सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के अभ्यर्थियों को भी सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 की सिविल सेवा परीक्षा में अल्पसंख्यक समुदाय के युवक रिकॉर्ड संख्या में उत्तीर्ण हुए हैं, जिनमें लगभग 50 मुस्लिम युवक हैं और जम्मू-कश्मीर के बिलाल मोहिउद्दीन भट्ट ने दसवीं रैंकिंग हासिल की है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है, जब इतनी बड़ी संख्या में यह नतीजे दर्शाते हैं कि अल्पसंख्यक समुदाय में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, उन्हें केवल मौका और बेहतर माहौल मुहैया कराने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि इस बार अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, जैन, बौद्ध, पारसी) के युवाओं के लिए प्रशासनिक परीक्षाओं की कोचिंग के लिए सहायता राशि भी बढ़ाई जाएगी। नई उड़ान संघ लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग और राज्य लोक सेवा आयोगों द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अल्पसंख्यक छात्रों को कोचिंग और प्रशिक्षण आदि के लिए आर्थिक सहायता की योजना है।
tags:Jharkhand