
अर्जित समेत तीन आरोपी कोर्ट में पेश, दाखिल की जमानत की अर्जी
| | 2018-04-07T11:30:03+05:30
भागलपुर(एजेंसी): भागलपुर में नाथनगर उपद्रव मामले में केन्द्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के बेटे...
भागलपुर(एजेंसी): भागलपुर में नाथनगर उपद्रव मामले में केन्द्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत चौबे, प्रणव दास और संजय भट्ट को एसीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। इसके साथ ही शुक्रवार को अर्जित शाश्वत की ओर से अधिवक्ता वीरेश प्रसाद मिश्रा ने प्रभारी जिला जज के कोर्ट में जमानत की अर्जी दाखिल की। शनिवार को जमानत अर्जी पर सुनवाई होगी। कड़ी सुरक्षा के बीच तीनों आरोपियों को शुक्रवार सुबह विशेष केन्द्रीय कारा से एसीजेएम ए.के. श्रीवास्तव के कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट पेशी के बाद तीनों को वापस जेल भेज दिया गया। कोर्ट में सभी आरोपियों की अगली पेशी 17 अप्रैल को होगी। वहीं एसीजेएम कोर्ट से जमानत अर्जी नामंजूर होने के बाद अर्जित शाश्वत की ओर से अधिवक्ता ने प्रभारी जिला जज के कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की। अर्जी पर शनिवार को प्रभारी जिला जज के कोर्ट में सुनवाई होगी।
आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर
नाथनगर उपद्रव मामले में फरार आरोपी अनुपलाल साह ने शुक्रवार को एसीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया। सरेंडर के साथ आरोपी ने कोर्ट में जमानत की अर्जी भी दाखिल की थी। कोर्ट ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद जमानत अर्जी खारिज कर चौदह दिनों के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। वहीं जुलूस में डीजे बजाने वाले जेल में बंद बबलू मंडल की अजानत अर्जी खारिज कर दिया।