Latest News
- पंचायत चुनाव: प. बंगाल में भाजपा को सुप्रीम कोर्ट से झटका
- राहुल के 'मिथ्याग्रह' का राजघाट पर हुआ पर्दाफाश : भाजपा
- कांग्रेस का देशभर में अनशन शुरू
- भाजपा ने डाली कांग्रेस नेताओं की रेस्त्रां की फोटो
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीजापुर दौरे के पहले नक्सलियों ने किए सीरियल ब्लास्ट
- जीतू को स्वर्ण, मेहुली-अपूर्वी ने भी जीते पदक
- भारत के दो विकेटकीपर बल्लेबाज़ों की होगी भिड़ंत
- चारा घोटाले मामले में 37 दोषी करार, पांच बरी
- कातिल की गिरफ्तारी को लेकर मारवाड़ी कॉलेज के छात्र छात्राओं ने किया सड़क जाम
- मुख्यमंत्री स्टार प्रचारकों की लिस्ट में
ऐतिहासिक रोहतास किला रोपवे से जुड़ेगा
| | 7 April 2018 6:37 AM GMT
डेहरी आन सोन (वार्ता) : रोहतास जिले के कैमूर पहाड़ी स्थित ऐतिहासिक रोहतास किले को रोपवे से जोड़ने...
डेहरी आन सोन (वार्ता) : रोहतास जिले के कैमूर पहाड़ी स्थित ऐतिहासिक रोहतास किले को रोपवे से जोड़ने की योजना अब शीघ्र ही मूर्त रूप लेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैमूर पहाड़ी स्थित रेहल गांव में शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम में कई विकास योजनाओं का उद्घाटन करने के बाद कहा कि इस क्षेत्र में रहने वाले वनवासियों को पेयजल, बिजली समेत अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी जिसका शुभारंभ रेहल गांव से कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कैमूर पहाड़ी के वनवासी प्रकृति के व्यवस्थाओं पर निर्भर हैं। उन्होंने कहा कि रेहल गांव में आजादी के बाद पहली बार सोलर एनर्जी से गांव में विद्युत आपूर्ति की जा रही है। साथ ही पेयजल और मिड डे मील भी सोलर एनर्जी से चलेंगे । श्री कुमार ने कहा कि सोलर एनर्जी के अलावा ग्रिड के माध्यम से पहाड़ी क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था होगी। साथ ही ऑल वेदर सड़क का भी निर्माण कार्य किया जाएगा। कैमूर जिले में अधौरा पहाड़ी से लेकर रोहतास जिले की सीमा तक पहाड़ी पर ऑल वेदर रोड का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। वन उत्पादनों की खरीदने की व्यवस्था पर भी सरकार विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि वनवासियों की जरूरतें पूरी करें और स्वयं सहायता समूह के माध्यम से पूरे इलाके को आत्मनिर्भर बनाएं ।मुख्यमंत्री ने प्रदेश में शराबबंदी का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार में विकास के साथ-साथ हम सामाजिक अभियान चला रहे हैं। शराबबंदी से समाज में खुशहाली आई है। शराबबंदी को सफल बनाने में सभी के सहयोग के लिए आभार है। श्री कुमार ने वनवासियों को बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गोली चलाकर गरीबों का भला नहीं हो सकता, विकास से ही उनका भला हो सकता है। उन्होंने कहा कि प्रेम और शांति से ही समाज में समरसता संभव है। हिंसा से कभी भी समाज में समरसता नहीं हो सकती है । इस मौके पर कृषि मंत्री प्रेम कुमार, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव, मुख्य सचिव अंजनी कुमार समेत अन्य कई नेता एवं पदाधिकारी मौजूद थे।