
मंडल कारा में छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक सामान बरामद
| | 2018-03-30T14:38:09+05:30
छपरा (वार्ता) : बिहार में सारण जिले के छपरा मंडल कारा में पुलिस ने देर रात छापेमारी कर मोबाइल फोन...
छपरा (वार्ता) : बिहार में सारण जिले के छपरा मंडल कारा में पुलिस ने देर रात छापेमारी कर मोबाइल फोन समेत अन्य आपत्तिनजक सामान बरामद किया है।
सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने आज यहां बताया कि छपरा मंडल कारा में देर रात छापेमारी कर विभिन्न वार्ड की सघन तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान विभिन्न वार्ड से पांच मोबाइल, तीन सिम कार्ड, मोबाइल चार्जर बरामद किया गया।
श्री राय ने बताया कि इसके अलावा कई वार्ड से गांजा, खैनी, सिगरेट और गुटका बरामद किया गया है। इस बात की जांच की जा रही है कि जेल परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होने के बावजूद ये सभी चीजें कैदियों तक कैसी पहुंची।