
घोटाले उजागर होने के डर से संसद नहीं चलने दे रही है सरकार : खड़गे
| | 2018-03-28T16:31:44+05:30
नयी दिल्ली (वार्ता ) : लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज आरोप लगाया कि सरकार...
नयी दिल्ली (वार्ता ) : लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज आरोप लगाया कि सरकार बैंकों के घोटाले उजागर होने के डर से अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा न कराने के लिए जानबूझकर सदन नहीं चलने दे रही है और उल्टे इसका दोष कांग्रेस पर मढ़ रही है।
श्री खड़गे ने यहां संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि सरकार अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा नहीं चाहती है क्योंकि इसमें बैंकों के सभी घोटाले समेत सभी मामले सामने आयेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इनसे बचने के लिए साजिश के तहत अपने करीबी क्षेत्रीय दल से प्रायोजित हंगामा करवा कर रही है।
कांग्रेस पर सदन न चलने देने के संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार के आरोपों का खंडन करते हुए श्री खड़गे ने कहा कि कांग्रेस के सदस्य शांति से अपनी सीटों पर बैठे थे। उन्होंने कहा कि सदन चालाने की जिम्मेदारी सरकार की है और कांग्रेस इसमें पूरा सहयोग करने के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का दुर्भाग्य है कि अध्यक्ष विपक्ष को अपनी बात रखने की अनुमति नहीं दे रही हैं और उसकी आवाज दबा रही है। अध्यक्ष ने संसदीय कार्यमंत्री को तो अपनी बात रखने का मौका दिया जिसमें उन्होंने सदन न चलने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया लेकिन जब उन्होंनेे इस पर कांग्रेस का रूख रखना चाहा तो उन्हें बोलने की अनुमति नहीं दी गयी।