
कुपवाड़ा मुठभेड़, तीन जवान शहीद
| | 2018-03-22T11:25:54+05:30
श्रीनगर (वार्ता) : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के जंगलों में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच...
श्रीनगर (वार्ता) : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के जंगलों में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच बुधवार को मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी और सेना का एक जवान शहीद हो गया। मुठभेड़ के दौरान मंगलवार को चार आतंकवादियों के मारे जाने की रिपोर्ट है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कुपवाड़ा में हलमतपोरा के जंगलों में मंगलवार को अंधेरे के कारण सुरक्षा बलों ने खोजी अभियान रोेक दिया था और आज सुबह इसे फिर शुरू कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मी और सेना के दो जवान घायल हो गये। घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां दो पुलिसकर्मियों और एक जवान की मौत हो गयी। सूत्रों ने बताया कि शहीद पुलिसकर्मियों की पहचान एसपीओ मोहम्मद युसूफ और सेलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल दीपक थेसू के रूप में की गयी है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने सेना के जवान की शहादत की पुष्टि नहीं की है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस क्षेत्र में मौसमी हालात काफी खराब है लेकिन सुरक्षाबलों ने समूचे क्षेत्र की घेराबंदी कर ली है ताकि आतंकवादी किसी भी स्थान से भाग न सके। हलमतपोरा से सटे गुलगाम और अवूरा के जंगलों को भी चारो ओर से घेरकर तलाश अभियान शुरू कर दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि हलमतपोरा के जंगलों में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने कल संयुक्त अभियान चलाया। सुरक्षा बल जब जंगल में छिपे आतंकवादियों की ओर बढ़ रहे थे तभी आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।