
पैसा है तो सब कुछ है - सलमान
| | 2017-06-11T16:15:37+05:30
आदितिसलमान को शायद एहसास हो चुका है कि वह प्रौढ़ अवस्था में कदम रख चुके हैं और अब हीरो के रूप में...
आदिति
सलमान को शायद एहसास हो चुका है कि वह प्रौढ़ अवस्था में कदम रख चुके हैं और अब हीरो के रूप में उनकी पारी ज्यादा दूर तक नहीं चल सकेगी। उनके पास ज्यादा वक्त नहीं है, इसलिए जल्द से जल्द सलमान ज्यादा से ज्यादा फिल्में कर लेना चाहते हैं।
सलमान, इन दिनों अपने प्रोडक्शन हाउस को मजबूत करने में जुटे हैं ताकि एक हीरो के रूप में उनकी पारी का अंत होने के बाद उनका काम काज चलता रहे। सलमान के बैनर एस.के.एफ. ने 'बजरंगी भाई जान' और 'हीरो' बनाई। अब इस बैनर की तीसरे फिल्म 'टयूबलाइट' 23 जून को रिलीज हो रही है।
यहां प्रस्तुत हैं सलमान खान के साथ की गयी बातचीत के मुख्य अंश:
सवाल : बढ़ती उम्र की चिंता, आपको सताने लगी है, इसलिए आजकल आप जरूरत से ज्यादा काम कर रहे हैं?
जवाब : अभी तो मैं अपने स्टारडम का भरपूर लुत्फ उठा रहा हूं। आने वाले कल को लेकर मैं बिलकुल भी चिंतित नहीं हूं। जहां तक ज्यादा काम करने का सवाल है, पिछले कई सालों से यही कुछ होता आ रहा है और आगे भी होता रहेगा। ज्यादा काम करने की खास वजह कुछ नहीं है। बस एक्टर हूं इसलिए काम तो करना ही है। किसी भी प्रोफेशन में काम है तो पैसा है और पैसा है तो सब कुछ है।
सवाल : जब एक्टिंग नहीं करेंगे, उस वक्त प्रोडयूसर, डायरेक्टर या पिता की तरह स्टोरी राइटर? क्या बनना चाहेंगे?
जवाब : 'बागी' और 'वीर' की स्क्रप्टि तो मैंने यूं ही लिख ली थी लेकिन डैडी की तरह स्टोरी राइटर बनने का मेरा कोई इरादा नहीं है। वैसे भी इसके लिए विचारशीलता बहुत जरूरी है जो मेरे पास बिलकुल नहीं है। डायरेक्शन का काम भी काफी कठिन होता है। मुझे लगता है कि यह भी मुझसे नहीं हो सकेगा। इसलिए आसान रास्ता चुनते हुए प्रोडक्शन की कमान ही संभालने का इरादा है।
सवाल : आप 'संजय दत्त की बायोपिक' में एक कैमियो करने वाले थे, फिर अचानक आपने इन्कार क्यों कर दिया?
जवाब : सच तो यह है कि मुझे न तो इसके लिए कोई ऑफर मिला था और न मैं ऐसी कोई फिल्म कर रहा था। पता नहीं इस तरह की बे-सिर पैर की खबरें कहां से आ जाती हैं।
सवाल : पिछले दिनों रजनीकांत ने कहा कि वो आपके साथ कोई फिल्म करने के लिए उत्सुक हैं। सुनकर आपको कैसा महसूस हुआ?
जबाव : यह उनका बड़प्पन है लेकिन मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। एक ऐसा शख्स, सारी दुनिया जिसकी दीवानी हो, यदि वह कहे कि वह मेरे साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं, तब भला इससे बड़ी बात मेरे लिए क्या हो सकती है। सच तो यह है कि मैं उसी दिन से ऐसे किसी ऑफर का इंतजार कर रहा हूं।
सवाल : हर वक्त एक स्टार की इमेज ओढे़ रहना आपको कितना मुश्किल लगता है?
जवाब : यदि आप अपने काम को पसंद नहीं करते और उसे एंजाय नहीं करते, तब इससे ज्यादा दयनीय स्थिति दूसरी नहीं हो सकती। एक्टर होने की वजह से मैं खुद को दुनिया का सबसे ज्यादा खुशकिस्मत इंसान मानता हूं। यदि आप एक्टर हैं तो आपको एक बाहरी इमेज बनाकर तो रखनी ही पड़ेगी। मुझे लगता है कि एक स्टार के लिए बाहरी इमेज को ओढ़कर चलना बेहद जरूरी है।
सवाल : आपके काम को हर कोई पसंद करता है लेकिन इसके बावजूद अवार्ड के मामले में आज भी आपके हाथ खाली हैं?
जवाब : आपके काम को लोग पसंद करते हैं, आपके लिए यही सबसे बड़ी बात है। अपने आप में एक सुपीरियरिटी का एहसास खुद ब खुद होने लगता है। ऐसे में यदि अवार्ड देने वाले आपको अवार्ड नहीं देते, तब उनके अवार्ड खुद ब खुद सवालों के घेरे में आ जाते हैं।