
मैंने कभी ऐसा कुछ नहीं कहा कि मैं 'आशिकी 3' में काम नहीं करना चाहती : आलिया भट्ट
नयी दिल्ली : बॉलीवुड की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' यानी आलिया भट्ट ने साफ कर दिया है कि वह आशिकी करने के...
नयी दिल्ली : बॉलीवुड की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' यानी आलिया भट्ट ने साफ कर दिया है कि वह आशिकी करने के पूरे मूड में हैं. नहीं... हम आलिया की रीयल लाइफ आशिकी की बात नहीं कर रहे बल्कि फिल्म 'आशिकी 3' की बात कर रहे हैं. दरअसल मीडिया में आलिया के हवाले से यह खबरें आई थीं कि वह फिल्म 'आशिकी' की सीरीज की तीसरी फिल्म 'आशिकी 3' का हिस्सा बनना नहीं चाहतीं. लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार आलिया ने उन रिपोर्टों का खंडन किया, जिनमें उनके हवाले से कहा गया है कि वह 'आशिकी 3' में काम नहीं करना चाहतीं. 'आशिकी' सीरीज की पहली फिल्म साल 1990 में आलिया के पिता महेश भट्ट ने निर्देशित की थी, जबकि इसी श्रृंखला की दूसरी फिल्म 'आशिकी 2' का निर्देशन मोहित सूरी ने किया और यह 2013 में रिलीज हुई, जिसमें श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर हैं.