
अक्षय कुमार की हरकत से अमिताभ हुए शर्मिंदा!
| | 2017-11-30T10:54:31+05:30
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को गोवा में हुए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में इंडियन फिल्म...
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को गोवा में हुए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में इंडियन फिल्म पर्सनालिटी ऑफ द इयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड उन्हें सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति इरानी और अभिनेता अक्षय कुमार ने दिया। इस समारोह का मंगलवार को समापन हुआ। जब अक्षय अमिताभ बच्चन को इस अवॉर्ड से सम्मानित करने आए तो उन्होंने बिग बी के पैर छुए। हालांकि बाद में अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा कि वे अक्षय के पैर छूने से शमिंर्दा महसूस कर रहे हैं। बिग बी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'अक्षय के ऐसा करने से शमिंर्दा हूं। नहीं, ऐसा थोड़े होता है।' आईएफएफआई के समापन समारोह में इस सेरेमनी में बॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की।
अमिताभ बच्चन ने इस इवेंट से की कई सारी पिक्चर्स अपने ट्विटर और फेसबुक अकाउंट से अपने फैंस के साथ शेयर कीं। वहीं उन्होंने कैप्शन दिया, 'मोस्ट हंबल इवेंट आईएफएफआई अवॉर्ड्स... इतना आदर और सम्मान मिला। अक्षय कुमार, करण जी के शब्द..प्यारे और सम्मानजनक शब्द। बता दें, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने 48वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में मंगलवार को अमिताभ बच्चन को 'इंडियन फिल्म पर्सनेलिटी ऑफ द ईयर' के खिताब से सम्मानित किया। इसके लिए बिग बी ने स्मृति ईरानी को महानायक ने धन्यवाद दिया। अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा, माननीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी मेरे लिए एक यादगार शाम आयोजित करने के लिए आपका धन्यवाद।
इस शाम को मैं कभी नहीं भूलूंगा। 75 साल के एक्टर ने कार्यक्रम से एक तस्वीर भी शेयर की,
जिसमें ईरानी और अक्षय कुमार उन्हें यह पुरस्कार देते नजर आ रहे हैं। ईरानी ने मंगलवार को अमिताभ को पणजी में इंडियन फिल्म पर्सनेलिटी ऑफ द इयर का पुरस्कार दिया था। उन्हें इंडियन फिल्म पर्सनेलिटी ऑफ द ईयर के रूप में सम्मानित किया गया। वहीं बिग बी को रजत मोर, एक प्रमाण पत्र और 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार भी प्रदान किया गया। इस पल की दो तस्वीरें शेयर करेते हुए बिग बी ने लिखा, 'अक्षय के ऐसा करने पर हिचकिचाहट महसूस हुई... अक्षय ऐसा नहीं करना था।