
मेरे सपने अवश्य पूरे होंगे : श्रद्धा
| | 16 April 2017 8:53 AM GMT
श्रद्धा कपूर ने करियर की शुरुआत 'तीन पत्ती' जैसी फिल्म के साथ की थी। उसमें उन्होंने अपर्णा खन्ना नाम ...
श्रद्धा कपूर ने करियर की शुरुआत 'तीन पत्ती' जैसी फिल्म के साथ की थी। उसमें उन्होंने अपर्णा खन्ना नाम की लड़की का बेहद संक्षिप्त किरदार निभाया था। उसके बाद 'लव का द एंड' में भी उनका छोटा किरदार था। 2013 में पहली बार उनके द्वारा अभिनीत 'आशिकी 2' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया।
'एबीसीडी 2' में श्रद्धा कपूर ने अपनी डांसिंग स्किल का परिचय दिया। टाइगर श्रॉफ के अपोजिट वाली उनकी 'बागी' ने काफी अच्छा कारोबार किया लेकिन उनकी, 'रॉक ऑन 2' फ्लॉप रही। इस साल की शुरुआत में आई 'ओके जानू' भी नहीं चली।
'एबीसीडी 2' तक श्रद्धा कपूर को, नयी नायिकाओं में सबसे ज्यादा भरोसेमंद और संभावनाशील माना जा रहा था लेकिन 'रॉक ऑन 2' और 'ओके जानू' की नाकामी ने उनके करियर की रफ्तार को काफी कमजोर कर दिया।
इसके बाद अब, श्रद्धा कपूर की आने वाली फिल्मों 'हाफ गर्लफ्रेंड' और 'हसीना : द क्वीन ऑफ मुंबई' को उनके लिए लिटमस टेस्ट माना जा रहा है। चेतन भगत के उपन्यास पर आधारित 'हॉफ गर्लफ्रेंड' में वह अर्जुन कपूर के अपोजिट रिया सोमानी नाम की युवती का रोल निभा रही हैं। इसे मोहित सूरी निर्देशित कर रहे हैं।
अपूर्व लखिया की 'हसीना : द क्वीन ऑफ मुंबई' में श्रद्धा कपूर अंडर वर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के किरदार में नजर आएंगी। इस इंडस्ट्री में श्रद्धा कपूर को सात साल हो चुके हैं। आदित्य राय कपूर और फरहान अख्तर के साथ उनके रिश्ते रहे हैं। यहां प्रस्तुत हैं श्रद्धा कपूर के साथ की गई बातचीत के मुख्य अंश:
सवाल : आप अपने करियर और काम से ज्यादा को-स्टार्स के साथ रिलेशन की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं ?
जवाब : मेरे बारे में हरदम बहुत सी अफवाह चलती रहती हैं। उस वक्त तो हद हो जाती है जब मेरा नाम किसी ऐसे शख्स के साथ जोड़ दिया जाता है जिसे मैं ठीक तरह से जानती भी नहीं। मैं बहुत अच्छे फेज में हूं और अच्छी-अच्छी फिल्में कर रही हूं। चूंकि सिंगल हूं, इसलिए मैंने काम पर ज्यादा फोकस कर रखा है।
सवाल : खबर है कि अपने करियर को संभालने के लिए आप न सिर्फ अपनी पूरी टीम बदल रहीं हैं बल्कि अपने करियर की बागडोर पूरी तरह पापा शक्ति कपूर के हाथों में सौंप देना चाहती हैं ?
जवाब : नहीं इस तरह की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। उतार-चढ़ाव तो इंसानी जिंदगी का हिस्सा होते हैं। फिल्में कई बार अच्छा करती हैं और कभी नहीं भी चलती। मैं भाग्यशाली रही हूं कि मुझे बेस्ट टीम मिली है और उसकी बदौलत मैं सारे उतार-चढ़ावों का सामना आसानी के साथ कर पाती हूं। मेरी टीम मेरी बैकबोन है और अपनी टीम के हर मैंबर से मैं कितना प्यार करती हूं, इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।
सवाल : आने वाली फिल्मों 'हाफ गर्लफ्रेंड' और 'हसीना: द क्वीन ऑफ मुंबई' के बारे में कुछ बताइये?
जवाब : ये दोनों ही बिलकुल डिफरेंट फिल्में हैं। इनमें मैं ऐसे किरदार निभा रही हूं, जो इसके पहले मैने कभी नहीं किए। 'हसीना : द क्वीन ऑफ मुंबई' में मेरा ग्रे रोल है। इसमें, मैं पहली बार अपने भाई के साथ काम कर रही हूं, इसलिए मेरे लिए यह बहुत स्पेशल है।
सवाल : लोगों का मानना है कि आप एक्टिंग करियर के साथ प्लेबैक सिंगिंग में भी ट्राई कर रही हैं?
जवाब : बिलकुल, बल्कि सच कहूं तो मैं सिंगिंग को लेकर एक्टिंग से ज्यादा उत्साहित हूं। सिंगिंग से मेरे दिल को एक अजीब सा सुकून मिलता है। सिंगिंग के मामले में प्रियंका मेरी आयडल हैं। मैं उन्हें एक एक्ट्रेस और प्लेबैक सिंगर के तौर पर बेहद पसंद करती हूं। हालांकि मैं उन्हें बहुत अच्छी तरह नहीं जानती लेकिन मुझे लगता है कि वह काफी अच्छी इंसान हैं।
सवाल : बॉलीवुड की दूसरी एक्ट्रेसों की तरह आपने कुछ सपने देख रखे होंगे। क्या आपको लगता है कि आपके वो सपने पूरे हो सकेंगे?
जवाब : बिलकुल मेरे भी अपने कुछ सपने हैं। उन्हें पूरा कर पाने में, मैं कितनी सफल हो पाती हूं, यह तो वक्त तय करेगा लेकिन मुझे लगता है कि यदि आपके पास थोड़ा सा भी टेलेंट है और आपको कड़ी मेहनत से जी चुराने की बुरी आदत नहीं है तो आपको, आपके सपने पूरे करने से कोई नहीं रोक सकता।