
अंतत: पूरी हुई रणबीर कपूर की 'जग्गा जासूस' की शूटिंग
| | 12 April 2017 8:51 AM GMT
मुम्बई : रणबीर कपूर ने अनुराग बसु की फिल्म 'जग्गा जासूस' की शूटिंग अंतत: पूरी कर ली है। इस फिल्म की...
मुम्बई : रणबीर कपूर ने अनुराग बसु की फिल्म 'जग्गा जासूस' की शूटिंग अंतत: पूरी कर ली है। इस फिल्म की शूटिंग 2014 में शुरू हुई थी। फिल्म का ट्रेलर पिछले साल दिसंबर में जारी किया गया। फिल्म की रिलीज 7 अप्रैल को तय की गई थी, हालांकि शूटिंग समाप्त नहीं हो पाने की वजह से फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है।
रणबीर कपूर के फैनक्लब ने मंगलवार को फिल्म के सेट की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में रणबीर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं, हों भी क्यों न इतने लम्बे समय से चल रहा उनका यह प्रोजेक्ट अंतत: पूरा जो हो गया है। यह फिल्म रणबीर के प्रोडक्शन बैनर पिक्चर शुरू एंटरटेनमेंट की पहली पहली फिल्म है, इसमें रणबीर की पूर्व गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ भी प्रमुख भूमिका में नजर आने वाली हैं। फैन क्लब द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में रणबीर कपूर यूनिट के सदस्यों के साथ हाथ में क्लैप बोर्ड लिए नजर आ रहे हैं।