
आतंकवाद से बुरी तरह प्रभावित हुआ है यूरोप
| | 2017-05-30T12:37:42+05:30
बर्लिन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 देशों की अपनी यात्रा के प्रथम पड़ाव के तहत सोमवार को बर्लिन...
बर्लिन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 देशों की अपनी यात्रा के प्रथम पड़ाव के तहत सोमवार को बर्लिन पहुंच गए। यहां पीएम जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। अपनी इस यात्रा से पहले पीएम मोदी ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा कि अपनी इस यात्रा को लेकर वह काफी आश्वस्त हैं और उनकी यह यात्रा दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों में एक नया आयाम जोड़ेगी. पीएम ने कहा कि इस यात्रा से दोनों देशों की रणनीतिक भागीदारी और मजबूत होगी।
मोदी ने आतंकवाद को सबसे गंभीर चुनौती बताया, जिसका मानवता सामना कर रही है। उन्होंने इस बुराई से निपटने के लिए यूरोप से संयुक्त राष्ट्र की अगुवाई में एक प्रभावी वैश्विक भूमिका विकसित करने में अग्रणी भूमिका निभाने का अनुरोध किया।
उन्होंने जर्मन अखबार 'हांदेलस्ब्लात' को दिए एक साक्षात्कार में कहा, 'आतंकवाद से यूरोप बुरी तरह प्रभावित हुआ है.' उन्होंने कहा, 'हमारे मुताबिक, आतंकवाद सबसे गंभीर चुनौती है, जिसका मानवता सामना कर रही है. यूरोप को इस बुराई से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र की अगुवाई में एक प्रभावी वैश्विक प्रतिक्रिया विकसित करने में अवश्य ही एक अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए.
देश के प्रमुख बिजनेस अखबार से बात करते हुए मोदी ने संरक्षणवाद (अर्थव्यवस्था में) की दिशा में बढ़ाए जाने वाले कदमों के खिलाफ भी चेतावनी दी और यूरोप से यह सुनिश्चित करने की अपील की कि वैश्विक अर्थव्यवस्था अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए खुली रहे और निवेश तथा लोगों का मुक्त प्रवाह हो. मोदी ने कहा, 'संरक्षणवादियों और दुनिया में प्रवासी विरोधी भावनाओं के बारे में हमारी चिंताएं हैं. हमें उम्मीद है कि उनका समाधान कर लिया जाएगा.' उन्होंने कहा, 'हम एक ऐसी दुनिया में रहते हैं जो आपस में जुड़ी हुई है. सीमाओं के आर - पार वस्तुओं, पूंजी और लोगों का आवागमन हमारी सामूहिक प्रगति के लिए तथा वैश्विकरण के फायदों को साकार करने के लिए जरूरी है।