
धमाकों से दहला रूस, 10 की मौत
सेंट पीटर्सबर्ग (एजेंसियां) : रूस के सेंट पीटर्सबर्ग शहर में 2 मेट्रो स्टेशनों पर धमाके हुए हैं।...
सेंट पीटर्सबर्ग (एजेंसियां) : रूस के सेंट पीटर्सबर्ग शहर में 2 मेट्रो स्टेशनों पर धमाके हुए हैं। लोकल मीडिया के मुताबिक धमाकों में कम से कम 10 लोगों की मौत हुई है जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। एक चश्मदीद ने ट्विटर पर लिखा कि जब वह स्वचालित सीढ़ियों से नीचे उतर रहा था तभी एक जोरदार धमाका हुआ जिससे पूरा सुरंग दहल गया। हमले के बाद स्टेशन को खाली करा लिया गया है। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने धमाकों में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना जाहिर की है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक मेट्रो स्टेशन पर जगह-जगह खून के दाग लगे हैं। धमाकों के बाद कई मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है और सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई है। धमाके उस वक्त हुए जब आम तौर पर मेट्रो स्टेशनों पर काफी भीड़ रहती है। लोकल मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक एक ट्रेन के भीतर विस्फोटक उपकरण को सेट किया गया था। कुछ रिपोर्ट्स में कई लोगों के मारे जाने की बात कही जा रही है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए हादसे में शिकार हुए लोगों के लिए गहरी संवेदना व्यक्त की है।