
दुमका मेडिकल कॉलेज में सत्र 2018-19 के लिए होगा नामांकन
दुमका : मेडिकल कॉलेज के संचालन एवं अगले सत्र से नामांकन को लेकर कवायद तेज हो गई है। अभी तत्काल...
दुमका : मेडिकल कॉलेज के संचालन एवं अगले सत्र से नामांकन को लेकर कवायद तेज हो गई है। अभी तत्काल पुराने सदर अस्पताल से ही मेडिकल कालेज का संचालन किया जायेगा। बाद मे सिकामु विवि परिसर मे नये भवन बन जाने के बाद उसे वहां शिफ्ट कर दिया जाएगा। सिदो-कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने बताया कि विवि के संबंधन लेने के पूर्व कॉलेज को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से अनुमति लेनी होगी। अनुमति मिलने के उपरांत सत्र 2018-19 से मेडिकल कॉलेज में नामांकन शुरू हो जाएगा। विवि के कॉलेज निरीक्षक डॉ. पीपी सिह ने मीडिया को बताया कि विवि परिसर में 100 बेड वाले निमार्णाधीन मेडिकल कॉलेज की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। समिति 7 जुलाई के पूर्व जांच कर प्रतिवेदन सरकार को सौंप देगी। समिति का संयोजक विनोबा भावे विश्वविद्याल के फैकल्टी ऑफ मेडिकल साइंस के डीन सह पीएमसीएच धनबाद के प्राचार्य अरुण कुमार को दुमका मेडिकल कॉलेज का प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है। सदस्यों में दुमका के सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार साहा, एसकेएमयू के विज्ञान के डीन डॉ. गगन कुमार ठाकुर व कॉलेज निरीक्षक डॉ. परमानंद प्रसाद सिह शामिल है।