
श्रीसत्य साईं विश्व विद्यालय की छात्रवृत्ति परीक्षा 27 को
| | 2017-06-23T11:42:01+05:30
हजारीबाग : श्री सत्य साईं प्रोद्योगिकी एवं चिकित्सा विज्ञान विश्व विद्यालय द्वारा 27 जून को...
हजारीबाग : श्री सत्य साईं प्रोद्योगिकी एवं चिकित्सा विज्ञान विश्व विद्यालय द्वारा 27 जून को छात्रवृति परीक्षा का आयोजन किया गया है। इसके लिए 26 जून की शाम 05 बजे तक परीक्षा फार्म भरा जा सकता है। परीक्षार्थियों को 10+2 के अंक पत्र की छाया प्रति अनिवार्य रूप से लाना होगा। परीक्षा झिंझरिया पुल स्थित इंपीरियल एडु सोल्युशन में होगी। इस बाबत आयोजित प्रेस वार्त्ता को संबोधित करते हुए संस्थान के ट्रेनिंग व प्लेसमेंट हेड प्रशांत सिंह ने बताया कि संस्थान के व्यावसायिक पाठ़ृयक्रमों में सौ प्रतिशत विद्यार्थियों को प्लेसमेंट मिल जाती है ।
झारखंड के विद्यार्थियों को प्रतिभावान बताते हुए उन्होंने कहा कि संस्थान में आधुनिक सुविधाएं हैं । जबकि फ ैकल्टी का स्तर भी अच्छा है । प्रेस वार्त्ता में संस्थान के विजय प्रकाश सिंह,विकास कुमार भारती, उपेंद्र गिरी व अन्य उपस्थित थे ।