
लोगों का सम्मान करना, नये दोस्त बनाना सिखाता है ओलंपिक : एल्वीरा रामिनी
| | 2017-04-23T13:33:20+05:30
संवाददाताबोकारो: शैक्षिक उत्कृष्टता की खोज के लिए चर्चित दिल्ली पब्लिक स्कूल, बोकारो में शनिवार को...
संवाददाता
बोकारो: शैक्षिक उत्कृष्टता की खोज के लिए चर्चित दिल्ली पब्लिक स्कूल, बोकारो में शनिवार को मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विद्यालय के काली दास कला भवन में आयोजित इस समारोह की मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के सीआईपीसी, उपसचिव जनरल एल्वीरा रामिनी ने पुरस्कार विजेताओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में आगत अतिथियों का स्वागत बच्चों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया। तत्पश्चात् अतिथियों के सम्मान में विद्यार्थियों ने स्वागत गान और स्कूल गीत की सुमधुर प्रस्तुति की। मुख्य अतिथि एल्वीरा रामिनी ने विभिन्न क्षेत्रों में डीपीएस के विद्यार्थियों के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे शिक्षकों को देखना अच्छा लगता है जिन्होंने भविष्य के जीवन छात्र बनाने के लिए अपना ज्ञान और समय समर्पित किया है। उन्होंने बच्चों से बातचीत करते हुए खेल के माध्यम से नैतिकता और नैतिकता को बढ़ावा देने के लिए ओलंपिक समिति के मिशन को उजागर किया। उन्होंने कहा कि खेल वास्तव में अन्य लोगों का सम्मान करने, नए दोस्त बनाने और खुद का सम्मान करने के लिए ही है। उत्कृष्टता एवं शांति इसका संदेश है। डीपीएस बोकारो की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने अपने संबोधन में ओलंपिक मूल्यों की चर्चा करते हुए कहा कि दोस्ती, सम्मान और जीवन में उत्कृष्टता का प्रतीक है ओलंपिक। उन्होंने कहा कि ओलंपिक का मूल संदेश है ओलंपिक में पदक जीतने से अधिक महत्त्वपूर्ण है जीवन में चैंपियन बनना।
इस अवसर पर भारतीय पियरे डी कौरबर्टिनएसोसिएशन (आईपीसीए) सह ग्लोबल स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ संयुक्त राष्ट्र के बोर्ड सदस्य जयदीप सरकार व लीपजिग स्पोट्स यूनिवर्सिटी, जर्मनी के खेल राजदूत और आईपीसीए के बोर्ड सदस्य डॉ उमाकांत सिंह, डीपीएस चास के प्राचार्य के कृष्ण्राव, डीपीएस बोकारो के उपप्राचार्य प्रवीण कुमार शर्मा, हेडमिस्ट्रेस पी शैलजा जयकुमार, डॉ मनीषा तिवारी सहित अन्य शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे।