
आईआईटी बॉम्बे व आईसेक्ट विश्वविद्यालय हजारीबाग के बीच एमओयू
| | 2017-07-23T13:10:24+05:30
संवाददाता हजारीबाग : आईआईटी बॉम्बे व आईसेक्ट विश्वविद्यालय हजारीबाग के बीच स्पोकेन...
संवाददाता
हजारीबाग : आईआईटी बॉम्बे व आईसेक्ट विश्वविद्यालय हजारीबाग के बीच स्पोकेन टयूटोरियल प्रोजेक्ट का एमओयू हुआ। इस समझौता से छात्रांे को कौशल व तकनीकी ज्ञान, रिसर्च शोधपरक शिक्षा, प्रोजेक्ट कार्य व अन्य गतिविधियों मे ंलाभ होगा। डॉ. गोविंद ने बताया कि आइसेक्ट विश्वविद्यालय हजारीबाग में स्थापित झारखण्ड का प्रथम निजी विश्वविद्यालय हैं। जिसकी स्थापना मई 2016 में हुई, जिसको झारखण्ड सरकारऔर यूजीसी से मान्यता प्राप्त हैं। इस समझौता से यहाँ के विधार्थिर्यों को इन नये सॉफटवेयर को न केवल जानकारी मिलेगी वरन उनके उपयोग के बारेमेंभी पता लगेगा। इस अवसर पर आईसेक्ट विश्वविद्यालय के सभी विभागाध्यक्ष प्राध्यापक डॉ.रूद्रनारायण, डॉ. अरविन्द कुमार, ओम प्रकाश मेहता, सिद्वार्थ कुमार, प्रदीप कुमार, आकाश कुमार, सोमनाथ कुमार, अजय वर्णवाल, त्रिलोचन पाण्डेय, उर्मिला कुमारी, श्रीमति निर्मला कुमारी, सुश्री विजेता श्रीवास्तव, सुश्री पुर्णिमा कुमारी बाक्सला एवं भारी संख्या में छात्र एवं छात्राऍ उपस्थित थे। इस करार से प्राध्यापकों एवं विद्याथिर्यो ंमें खुशी का माहौल है। यह प्रोग्राम सभी के लिए नि:शुल्क है।