
530 अति संवेदनशील एवं 395 संवेदनशील मतदान केन्द्र
| | 2015-12-05T11:26:20+05:30
रांची, जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त मनोज कुमार ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय...
रांची, जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त मनोज कुमार ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण का मतदान जिले के पांच प्रखंडों खलारी, माण्डर, बुढ़मू एवं चान्हो में कल प्रात: सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगा। जिले के 571 भवनों में 1038 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें 530 मतदान केन्द्र अतिसंवेदनशील, 395 संवेदनशील एवं 113 सामान्य मतदान केन्द्र हैं। मतदान सामग्रियों के साथ मतदान कर्मियों को आज विभिन्न प्रखंड स्थित मतदान केन्द्रों पर भेज दिया गया है। भयमुक्त मतदान सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं।
पूछे जाने पर श्री कुमार ने कहा कि तृतीय चरण के मतदान में वार्ड सदस्यों की संख्या 1038 है। जिसमें 556 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं। वार्ड सदस्यों के 421 खाली पदों पर कल चुनाव होंगे। पंचायत सदस्य के 95 खाली पदों पर भी चुनाव होंगे। इसके अलावा जिला परिषद के सभी ग्यारह पदों पर चुनाव होगा। अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों को स्पस्ट करते हुए श्री कुमार ने राजनैतिक, असामाजिक तत्वों सहित अन्य कारणों से मतदान केन्द्र अतिसंवेदनशील हैं।
श्री कुमार ने कहा कि अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर विशेष नजर रखी जा रही है एवं सुरक्षा की भी विशेष व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए नियंत्रणकक्ष में विशेष टेलीफोन नम्बर- 0651-6570480 की व्यवस्था की गयी है। श्री कुमार ने विश्वास व्यक्त किया कि पिछले दो चरणों से बेहतर मतदान तृतीय चरण में होगा। सम्पूर्ण बुण्डू अनुमण्डल में चतुर्थ चरण में मतदान होगा।
मतदान में सुरक्षा के कड़े प्रबंध ः वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के संबंध में बताया कि भयमुक्त मतदान के लिए 2000 सशस्त्र बल लगाये गये हैं। इसके अलावा ग्रामीण पुलिस, लाठीबल के साथ-साथ छह कंपनियां सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्त की गयी है। उन्होंने कहा कि उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में दो दिन पूर्व से ही सशस्त्र बल प्रतिनियुक्त कर दिए गये हैं। पूछने पर श्री कुमार ने कहा कि चुनाव के मद्देनजर 113 कुर्की-जब्ती की गयी है। 786 लोगों पर वारंट निर्गत किया गया है।
धारा 107 के तहत 1385 लोगों पर कार्रवाई की गयी है। इसके अलावा 2000 लीटर अवैध शराब सहित काफी संख्या में अस्त्र-शस्त्र जब्त किए गये हैं। श्री कुमार ने कहा कि 16000 रुपए भी जब्त किए गए हैं। आदर्श आचार संहिता के दो मामले दर्ज किए गए हैं। श्री कुमार ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर सशस्त्र पुलिस बल प्रतिनियुक्त किये गये हैं। पत्रकार सम्मेलन में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती गीता चौबे भी उपस्थित थी।