
27 सीट पर कांग्रेस की जीत
| | 2015-11-09T08:11:17+05:30
पटना, बिहार में करीब 35 वर्ष तक शासन करने के बाद चार सीटों तक सिमट गयी कांग्रेस को इस बार श्री...
पटना, बिहार में करीब 35 वर्ष तक शासन करने के बाद चार सीटों तक सिमट गयी कांग्रेस को इस बार श्री नीतीश कुमार के विकास पुरूष की छवि और श्री लालू प्रसाद के आधार वोट ने विधान सभा की 27 सीट पर जीत दिलाकर उसे नया जीवन दे दिया है। विधानसभा के इस बार के चुनाव में कांग्रेस ने श्री कुमार के जनता दल यूनाइटेड और श्री प्रसाद के राष्ट्रीय जनता दल से गठबंधन कर 41 सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारा था जिसमें से उसे 27 सीटों पर जीत मिली है । महागवबंधन में जब कांग्रेस को समझौते के तहत चुनाव लड़ने के लिए 41 सीटें मिली थी तब लोगों को लग रहा था कि बिहार में जनाधार खो चुकी पार्टी को जदयू-राजद ने कुछ ज्यादा ही सीट दे दी है ।